FeaturedJamshedpur

साकची में लिट्टी वाले ने उत्तम साहू को रड से मारकर घायल किया, ₹17000 छीना

जमशेदपुर। साकची थाना अंतर्गत टिस्को गेट के सामने मुख्य सड़क पर लिट्टी लगाने वाले ने उत्तम साहू नामक व्यक्ति के रड से मारकर घायल कर दिया और उसके पास से ₹17000 छीन लिया। एमजीएम अस्पताल में इलाजरत उत्तम साहू ने बताया कि गेट के पास ठेला वाले से 2 लिट्टी खाने के लिए मांगा। जब देर होने लगा तो उत्तम फिर लिट्टी मांगा। इसी बात को लेकर लिट्टी वाले और उत्तम के बीच झगड़ा हो गया और लिट्टी वाले ने रड से मारकर उत्तम साहू को घायल कर दिया। उत्तम ने बताया कि लेटे बेचने वाला मांगों का रहने वाला है। पीसीआर वैन के जवानों ने उसे एमजीएम अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इमरजेंसी में इलाज चल रहा है।

Related Articles

Back to top button