साकची में खुला द शॉउट हाउस रेस्टोरेंट संगीत के साथ लज़ीज़ व्यंजन का कांसेप्ट
जमशेदपुर। रविवार को साकची एसएनपी एरिया बंगाल क्लब रोड़ स्थित उर्मिला टावर में कर्णप्रिय संगीत के साथ लज़ीज़ व्यंजन के नये कांसेप्ट के साथ द शॉउट हाउस रेस्टोरेंट का शुभारंभ हुआ। इसका उद्घाटन संचालकों के परिजन शांति देवी, अशोक अग्रवाल, मीरा अग्रवाल, मुरारी लाल अग्रवाल तथा सरिता देवी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व दीप प्रज्जवलित कर किया। उद्घाटन के मौके पर विमल अग्रवाल, गौरव खंडेलवाल सहित शहर के कई गण्यमान्य लोग मौजूद थे। इस संबंध में रेस्टोरेंट के संचालक अवशेष अग्रवाल, विकास अग्रवाल, अमन जायसवाल ने बताया कि तीन मंजिला इस रेस्टोरेंट में शहरवासी दलमा के खूबसूरत नजारा के साथ अनुभवी शेफ द्वारा बेहतरीन गुणवत्ता का भोजन परोसा जाएगा, जिसकी कीमत भी अन्य रेस्टोरेंट की तुलना में कम रखी गयी है। उन्होंने बताया कि यहां कुल 130 लोगों के एकसाथ बैठकर भोजन करने की व्यवस्था है। यहां मुख्यतः कॉन्टिनेंटल, चायनीज़, तंदूरी आदि उपलब्ध रहेगा। रूफ टॉप में प्राइवेट पार्टी की भी व्यवस्था है। द शॉउट हाउस में मस्ती के थिरकते माहौल में जोड़ने के लिए, एफ एंड बी आउटलेट का एक प्रमुख नॉन-स्टॉप संगीत होगा जो हर स्वाद, हर मूड और हर पसंद के अनुरूप होगा।