साकची में काले की अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होटल डी हेमरे का हुआ शानदार तरिके से उद्घाटन
जमशेदपुर । साकची कालीमाटी रोड, साकची में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होटल ‘डि हेमरे’ का आज शानदार उद्घाटन हुआ। सांसद श्री विद्युत वरण महतो, विधायक श्री सरयू राय, वित्त आयोग झारखण्ड के अध्यक्ष श्री ए.पी. सिंह (आई ए एस) ने संयुक्त रूप से किया ।
साथ ही दीप प्रज्वलन के शुभ अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता मनोरंजदास, टाटा वर्क्स यूनियन के अध्यक्ष श्री संजीव चौधरी, टाटा मोटर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते एवं महामंत्री श्री आर. के . सिंह, तख्त हरमंदिर साहिब पटना के सचिव सरदार इंद्रजीत सिंह, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामाश्रय प्रसाद, विजय खा, भारतीय स्टेट बैंक के सीनियर मैनेजर अमित सिंह, झारखंड गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह, बीजेपी जिला अध्यक्ष सुधांशु ओझा आदि कई गणमान्य उपस्थित रहे।
आज के कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष डॉ रविन्द्र राय, भाजपा क़े क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री नागेंद्र त्रिपाठी, विधायक श्रीमती पूर्णिमा साहू, विभाग कार्यवाहक श्री सत्य प्रकाश, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भाजपा डॉ दिनेशानंद गोस्वामी आदि की भी उल्लेखनीय उपस्थिति हुईं।
इस अवसर पर पार्षद कविता परमार, काँग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री नट्टु झा, इंटक नेता संजीव श्रीवास्तव, झारखंड बार एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश शुक्ला, पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी, साक जीची गुरुद्वारा के प्रधान सरदार निशान सिंह, काँग्रेस नेता श्री अजय सिंह, भाजपा नेता श्री नन्दजी प्रसाद, बॉबी सिंह, शिव शंकर सिंह, राम बाबू तिवारी, भाजपा के प्रदेश नेता शैलेन्द्र सिंह, अधिवक्ता अनिल तिवारी, भाजपा नेता नीरज सिंह, उद्योगपति विकास सिंह, मंजू सिंह, रमेश हांसदा, राजेश सिंह बम, मिथिलेश यादव, अनिल मोदी, संजीव सिंह, खेमलाल चौधरी, रूपेश कतरियार, निशांत कुमार, अमित शर्मा सहित शहर के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत होटल ‘डि हेमरे’ के प्रबंध निदेशक सरदार रणबीर सिंह खनुजा क़े अग्रज एवं ख्याति प्राप्त समाजसेवी अमरप्रीत सिंह काले ने किया।
सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि जमशेदपुर शहर के लिए व्यावसायिक क्षेत्र में यह शानदार पहल है और इससे कई लोगों को रोज़गार मिलेगा जो बहुत ज़रूरी भी है।
इस मौके पर विधायक सरयू राय ने होटल के लिये पूरे खनूजा परिवार को बधाई देते हुए कहा कि जमशेदपुर में बाहर से आने वालों के ठहरने के लिये यह एक उत्तम होटल साबित होगा।
ए.पी सिंह ने कहा कि इस प्रकार के बढ़ते व्यावसायिक माहौल से झारखण्ड में विकाश को गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह प्रयास सामाजिक दायित्व का भी बखूबी निर्वाह करता है।
डा रवींद्र राय ने कहा कि जमशेदपुर एक उत्तम शहर है और यह होटल यहां की ख्याति के अनुरुप बाहर के लोगों को भी आकर्षित करेगा। विधायक पूर्णिमा साहू ने कहा कि जमशेदपुर में फाइव स्टार और 7 स्टार जैसे होटल और हॉस्पिटैलिटी की सुविधा देने में यह परिवार ख्याति अर्जित कर रहा है।
अन्य अतिथियों ने भी अपने उद्गार व्यक्त किये। वक्ताओं ने खनूजा परिवार द्वारा किये जाने वाले सामाजिक दायित्व के निर्वाह की भूरि भूरि प्रशंसा की और कहा कि इस परिवार की सरलता के सभी कायल हैं। अतिथियों को इस मौके पर खनूजा परिवार की ओर से सम्मानित किया गया।
श्री रणवीर खनुजा ने बताया कि यहां अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस 43 कमरें हैं जिसमें सुपीरियर, क्लब एवं स्वीट रूम उल्लेखनीय है। होटल में अलग-अलग अवसर के लिए बैंक्वेट हॉल उपलब्ध हैं, जहाँ छोटे-बड़े आयोजन किये जा सकते हैं। श्री खनुजा ने बताया कि होटल में रेस्टोरेंट भी है जिसकी साज-सज्जा इस तरह की गयी है जो ग्राहकों को मंत्र मुग्ध कर देगा। मल्टी कुशन फाईन डायनिंग हरिद्रा रेस्टोरेंट में एक साथ लगभग 150 लोगों के बैठने की सुविधा है। साथ ही कैफे / रस जिसमें उच्च गुणवत्ता वाले कॉफी, बेकरी खाद्य उपलब्ध होंगे। रेस्टोरेंट में सभी प्रशिक्षित एवं अनुभवी शेफ मौजूद हैं जो ग्राहकों को मन पसंद व्यंजन परोसने में सक्षम हैं। शीघ्र ही अत्याधुनिक जिम एवं वेलनेस सेंटर का शुभारम्भ भी होगा। होटल में बेहतरीन साफ-सफाई के अलावा वेले बेसमेंट पार्किंग की सुविधा उपलब्ध है। उक्त उद्घाटन के अवसर पर शहर के नामचीन अतिथियों ने होटल के साज-सज्जा एवं उपलब्ध बेहतरीन सुविधाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि शहर के बीचो बीच इस तरह के होटल का खुलना शहरवासियों के लिए एक वरदान साबित होगा।