FeaturedJamshedpurJharkhand

साकची में उधमिता विकास का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन

जमशेदपुर। सासाकावा इंडिया लेप्रोसी फाउण्डेशन के सौजन्य से होटल जीवा,साकची-जमशेदपुर में द्वितीय बार उद्यमिता विकास का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन 07 एवं 08 अक्टूबर 2022 को किया गया है।
सासाकावा इंडिया लेप्रोसी फाउंडेशन के द्वारा पिछले 16 वर्षों से भारत के विभिन्न राज्यों में कुष्ठ कॉलोनी में रह रहे परिवारों की उत्थान एवं समाज के मुख्यधारा मे शामिल करने के लिए यह संस्था काम कर रही है ।
संस्था के द्वारा कुष्ठ कॉलोनी में रह रहे परिवारों के बच्चों के लिए भी नि:शुल्क शिक्षा, स्वरोजगार संबंधित प्रशिक्षण, स्वास्थ्य तथा उच्च शिक्षा के लिए स्कॉलरशिप एवं वकालत का कार्य करते आ रहें है। इसी को लेकर जमशेदपुर के 20 कुष्ठ आश्रमों में रह रहे कुष्ठ रोगियों के परिवारजनों के जीविकोपार्जन से संबंधित दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सासाकावा इंडिया लेप्रोसी फाउंडेशन के बिहार झारखंड के क्षेत्रीय कार्यक्रम समन्वयक श्री सैमुअल हासदा , मल्लिका साव (असिस्टेंट प्रोग्राम मैनेजर, S-ILF),
(APAL LEADER)मधुसूदन तिवारी, जवाहर राम पासवान-उपाध्यक्ष, अपाल इंडिया, प्रशिक्षक राजू शर्मा , (जमशेदपुर सबल सेंटर इंचार्ज) टेनिक कुमार महतो, जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ0 मृत्युंजय धावाड़िया,डॉ0 राजीव लोचन महतो जिला कुष्ठ परामर्शी, कलोनी एनिमेटर शीला मिथुन सोरेन, टेरेसा सुंडी, बुधेश्वर पात्रो,अम्बिका महतो, मुखिया रीता सिंह तथा धानसिंह का योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button