FeaturedJamshedpur

साकची मण्डल अध्यक्ष बने सोनू सिंह तो एमजीएम अध्यक्ष बने गणेश पाल

जमशेदपुर; मंगलवार को आजसू पार्टी के दो दो मण्डल की घोषणा की गई, पहली साकची मण्डल की घटना साकची सब्जी मंडी स्थित अशोक मण्डल के आजसू कार्यालय में हुई जिसमें सर्वसम्मति से आजसू साकची मण्डल के अध्यक्ष बने सोनु सिंह,जबकि सचिव बने रोहित यादव,
वही दूसरे कमिटी की घोषणा एमजीएम मण्डल की हुई है एमजीएम डांगा स्थित पंचायत भवन में हुई जिसमे सर्वसम्मति से मण्डल अध्यक्ष बने गणेश पाल जबकि कार्यकारी अध्यक्ष रोहित गौड़,तो सचिव बने दिव्यांसु ओझा,
कार्यक्रम में बतौर प्रभारी मुन्ना सिंह ब्रजेश जी,प्रमोद सिंह और चन्द्रेशवर पांडेय मौजूद रहे जबकि अतिथि के रूप में व्यवसायिक मंच के जिलां अध्यक्ष श्री अशोक मण्डल जी उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का संचालन जगरनाथ गौड़ ने किया जबकि धन्यबाद ज्ञापन जितेंद्र यादव ने किया,
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलां के उपाध्यक्ष श्री प्रमोद सिंह ने बताया कि आजसू के संघर्स और इस राज्य के प्रति समर्पण ही पहचान है वही सत्ता में बैठे लोगों की पहचान यहां के खनिज सम्पदा को बेचना,यहां के झारखंडी अस्मिता को बेचना यहां के झारखंडी युवाओ के स्वभिमान को बेचने का कार्य कोई किया है तो सत्ता में बैठे लोगों ने किया है यही नही राज्य के जनता को भी ठगने का कार्य भी किया और सत्ता हथियाने के लिए लोकलुभावने भाषण दे जनता के साथ छल किया है ,इनका मुह तोड़ जबाब देने का वक्त आ चुका है इनके घोषणाओं को लेकर जनता को जागरूक करना है और उसका हिसाब मांगना है इसके लिए आप जैसे समर्पित कार्यकर्ताओ को अपनी प्रतिभा और अपने राजनीतिक क्षमता को दिखाना होगा साथ ही लोगो के बीच लोगो की समस्या को लेकर जनांदोलन करने की जरूरत है ।
●मण्डल की सूची इस प्रकार है●

●साकची मण्डल●
अध्यक्ष – सोनू सिंह
सचिव- रोहित यादव
उलाध्यक्ष-राजू यादव
कोषाध्यक्ष-राजेन्द्र यादव
नगर सदस्य -प्रमोद सिंह,अशोक मण्डल,जितेंद्र यादव,बीरबल ओझा,सुधीर शर्मा
●एमजीएम मण्डल की सूची●
अध्यक्ष- गणेश पाल
कार्यकारी अध्यक्ष – रोहित गौड़
उपाध्यक्ष- रूपेश दुबे,भोला सिंह
सचिव- दिव्यांशु ओझा
सह सचिव- रोहित गुप्ता,दीपक गोराई
कोषाध्यक्ष- महेश गोराई
नगर सदस्य -जगरनाथ गौड़

कार्यक्रम में मुख्य रूप से कृष्णा सिंह,अजय राय,राजू शर्मा,जयशंकर पांडेय,उमेश सिंह समेत अन्य मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button