साकची बाजार शिव मंदिर में लिफ्ट उदघाटित
जमशेदपुर। साकची बाजार श्री शिव मंदिर परिसर में बुजुर्ग श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लिफ्ट लगाया गया हैं। जिसका विधिवत उदघाटन आज शाम मारवाड़ी समाज के गणमान्य लोगों द्धारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित एवं फीता काटकर किया गया। ट्रायल के बाद विधिवत रूप से लिफ्ट की सुविधा शुरू कर दी गयी हैं। इस अवसर पर अतिथि के रूप में समाजसेवी अशोक भालोटिया, निर्मल कबरा, विश्वनाथ माहेश्वरी, शंकर लाल सिंघल, अशोक मोदी, नरेश मोदी, अरुण गुप्ता, विवेक चौधरी, रोहित अग्रवाल, विजय खेमका, ओम प्रकाश रिंगसिया, महाबीर मोदी, संजय देबुका, बालमुकुंद गोयल आदि मौजूद थे। मौके पर मंदिर कमिटी के उमेश शाह ने बताया कि मंदिर के प्रथम तल्ले पर बाबा श्याम का मंदिर हैं। दूूसरे तल्ले पर प्रसाद का हॉल हैं। बुजुर्ग एवं पांव दर्द से परेशान श्रद्धालुओं को सिढ़ी के माध्यम से बाबा श्याम का दर्शन हो या फिर प्रसाद ग्रहण करने के लिए काफी परेशानी होती थी। वैसे श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए समाज के लोगों के सहयोग से लिफ्ट लगाया गया हैं। इस अवसर पर मंदिर कमिटी के सुभाष चंद्र शाह, सुरेश अग्रवाल, उमेश शाह, नरेश अग्रवाल, कमलेश चौधरी, गिरिधारी लाल खेमका, शंकर लाल अग्रवाल, मनोज अग्रवाल (पप्पू), पवन खेमका, बबलू अग्रवाल, मोहित शाह, तुषार जिंदल अमन खेमका, अमन नरेड़ी, अमित शाह, आशीष खन्ना, राजू चेतानी एवं नरेश सिंघानिया आदि उपस्थित थे। लिफ्ट उदघाटन के बाद सबने प्रसाद ग्रहण किया।