FeaturedJamshedpurJharkhand

साकची बाजार में 20 को सजेगा बाबा श्याम का भव्य दरबार, निकलेगी निशान यात्रा

जमशेदपुर। श्री श्री साकची शिव मंदिर एवं श्री श्याम परिवार का 35वॉं श्री श्री श्याम महोत्सव मंगलवार 20 फरवरी को धूमधाम से मनाया जायेगा, जिसकी सभी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। मंगलवार 20 फरवरी को दोपहर 2 बजे साकची शिव मंदिर से श्याम नाम की ध्वजा लिए निशान (शोभा) यात्रा निकाली जायेगी, जो विभिन्न मार्गाे से होते हुए वापस मंदिर आकर संपन्न होगी। जिसमें 1100 भक्त निशान के साथ शामिल रहेंगें। बाबा श्याम की ज्योत प्रज्जवलित रात 08.30 मुख्य जजमान रामकृष्ण चौधरी सपरिवार द्धारा किया जायेगा। इस संबंध में शनिवार को साकची बाजार शिव मंदिर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में श्याम परिवार के उमेश शाह और अध्यक्ष बबलू अग्रवाल ने बताया कि मंगलवार 20 फरवरी को बाबा के दरबार में भजनों की अमृत वर्षा करने के लिए प्रसिद्ध भजन गायक समस्तीपुर से रेशमी शर्मा, कोलकाता से शुभम-रूपम की जोड़ी आ रहे हैं। साथ ही स्थानीय भजन गायक महावीर अग्रवाल भी बाबा के दरबार में हाजरी लगाकर भक्तों को झूमायेंगें। रात 9 बजे से देर रात प्रभु ईच्छा तक भजनों की अमृत वर्षा होगी। उन्होंने बताया कि महोत्सव का मुख्य आकर्षण क्रमशः, भव्य दरबार, आलौकिक श्रृंगार, इत्र वर्षा, छप्पन भोग, अखण्ड ज्योत, विशाल संकीर्तन होगा। उन्होंने बताया कि इसे सफल बनाने में सुरेश अग्रवाल, सुभाष शाह, गिरधरी लाल खेमका, कमल चौधरी, नरेश अग्रवाल, बजरंग लाल अग्रवाल, सांवरमल अग्रवाल, अमर डगबाजिया, मोहित शाह, आशीष खन्ना, तुषार जिंदल, अंकित अग्रवाल, अमन नरेडी, आशीष शर्मा, गौरव जवानपुरिया, नितिन अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, हनी अग्रवाल, विवेक चौधरी, नरेश सिंघानिया, आलोक चौधरी, पवन खेमका, मों्रटी अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, कविता अग्रवाल, निशा सिंघल, उषा चौधरी, सुनीता केडिया, पिंकी केडिया सहित संस्था के सभी श्याम प्रेमी लगे हुए हैं। आज के संवाददाता सम्मेलन में ये सभी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button