FeaturedJamshedpurJharkhand

साकची बाजार डालडा लाइन स्थित करुणा इंटरप्राइजेज इलेक्ट्रीक दुकान मे लगी आग

जमशेदपुर । साकची बाजार डालडा लाइन स्थित करुणा इंटरप्राइजेज इलेक्ट्रीक दुकान मे मंगलवार रात आग लग गई, आग लगने से दुकान के सभी सामान जलकर खाक हो गए, आग इतनी भीषण थी की की बगल का एक सोनार दुकान भी इसके चपेट मे आ गया, इसकी सुचना तुरंत दमकल विभाग कों दी गई, मौके दो दमकल की गाड़ियां पहँची और घंटो मशशकत के बाद आग पर काबू पाया गया, बता दें ये इलाका काफ़ी भीड़ भाड़ वाला इलाका है और आग लगने से बाजार मे हड़कंप की स्तिथि मच गई, हालांकि शाम से ही शहर मे बारिश हो रही थी जिस कारण बाजार मे भीड़ कम थी, और आग का फैलाव भी कम हुआ, मौके पर पहुंचे पुलिस के मुताबिक शार्ट सर्किट से आग लगी थी.

Related Articles

Back to top button