FeaturedJamshedpur

जमीन माफिया के सामने कमजोर पड़ा जिला प्रशासन

साकची जेएनएसी के नाक के नीचे सैरात की जमीन पर खुलेआम किया अवैध निर्माण

जमशेदपुर; जिला प्रशासन, विधायक और जमशेदपुर अधिसूचित समिति के कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण कुमार की जानकारी होने के बावजूद जमीन माफिया इन सब पर भारी पड़ा। साकची जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति कार्यालय के ठीक सामने सैरात की जमीन पर खुलेआम अतिक्रमण कर अवैध निर्माण को पूरा कर लिया। वहा लाके जिला उपायुक्त सूरज कुमार को जानकारी मिलने के बाद जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति की ओर से दिखावे के लिए अवैध निर्माण सीलिंग की गई, लेकिन उसका अवैध निर्माण जारी रहा। सैरात की जमीन पर अवैध निर्माण की जानकारी स्थानीय विधायक सरयू राय को भी मिली इस पर उन्होंने कहा कि डीसी से बात करके आगे की कार्रवाई करवाएंगे लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार के सामने अतिक्रमण होता रहा लेकिन उस पर रोक लगाने में विफल रहे। अब यह इस बात से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि स्थानीय विधायक, जिला उपायुक्त, जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी की जानकारी के बावजूद सैरात की जमीन पर अवैध निर्माण हो गया तो अतिक्रमण करने वाला जमीन माफिया कितना पावरफुल है। यदि ऐसा ही हाल रहा तो शहर में कहीं पर भी अतिक्रमण होना आने वाले समय में आम बात हो जाएगी। बताया जाता है की
टाटा स्टील लैंड एंड मार्केट डिपार्टमेंट की ओर से साकची पलंग मार्केट के बगल में सैरात की जमीन पर अतिक्रमण को हटाने के लिए जिला प्रशासन से दंडाधिकारी और पुलिस बल की मांग की गई थी लेकिन नही मिला। विश्वस्त का कहना है कि इस अतिक्रमण को कराने में एक विधायक समर्थक मत पूरे योगदान है।

Related Articles

Back to top button