साकची गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का चुनाव में निशान ने मारी बाज़ी, मंटू हारे
शैलेंद्र के साथ जो कुछ हुआ वह गलत : गुरुदीप पप्पू
प्रितपाल सिंह बीजी
जमशेदपुर। साकची गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी प्रधान (2022- 2025) का चुनाव उम्मीदवार सरदार निशान सिंह ने जीत लिया है और उन्होंने कार्यकारी प्रधान सरदार हरविंदर सिंह मंटू को 40 मतों के अंतर से हराया।
चुनाव कमेटी के संयोजक गुरदीप सिंह पप्पू सिंह और सह संयोजक सुखविंदर सिंह राजू ने बताया कि सरदार निशान सिंह को 654 एवं सरदार हरमिंदर सिंह मंटू को 614 मत प्राप्त किए 22 मत रद्द और चार मत पेटी में कम पाये गए।
गुरुदीप सिंह पप्पू एवं सुखविंदर सिंह राजू ने शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिए एसडीओ संदीप कुमार मीणा एसएसपी डॉक्टर तमिल वाणन, साकची थाना प्रभारी सह निरीक्षक राजेश कुमार सिंह, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस- प्रशासन एवं दोनों उम्मीदवारों के प्रति आभार जताया है।
वही गुरदीप सिंह पप्पू ने झारखंड गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह के साथ हुई घटना पर खेद जताते हुए इसे कौम के लिए शर्मनाक बताया है। उनके अनुसार चुनाव कमेटी पूरी तरह से निष्पक्ष एवं पारदर्शी रही है और वैसे लोगों को वहां बुलाया गया था जिनकी ईमानदारी एवं निष्पक्षता पर संदेह नहीं था।
इसके साथ ही गुरदीप सिंह ने कहा कि वह वाहेगुरु और संगत का शुकराना अदा करते हैं कि साकची की महान संगत का प्रेम और आशीर्वाद मिला और उन पर किसी प्रकार की अंगुली उठाने का मौका नहीं मिला है और उन्होंने भी अपनी तरफ से पूरी निष्पक्षता बरती है।
उन्होंने सहसंयोजक सुखविंदर सिंह राजू के प्रति भी आभार जताया है कि उन्होंने मतदान प्रक्रिया संपन्न कराने में हर तरह से सहयोग मार्गदर्शन दिया है।
सरदार निशान सिंह को बधाई देते हुए उन्होंने उम्मीद जाहिर की है कि गुरु घर के विकास एवं संगत को जोड़ने में सफल होंगे। सभी को साथ लेकर चलेंगे।