FeaturedJamshedpur
साकची खंडर क़वाटर में मिली लाश जांच में जुटी पुलिस
जमशेदपुर;साकची थाना अंतर्गत तमारिया रोड स्थित खंडर क़वाटर में अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ है स्थानीय लोगो ने बहुत तेज़ बदबू फैलने के कारण शव को देखा जो सड़ गल गया है एवम उसमे कीड़े भी लग चुके है जिसकी सूचना लोगो ने साकची पुलिस को दी जिसके बाद साकची पुलिस ने घटना स्थल पर पहुच कर शव को कब्जे में लिया और हर पहलू से उसकी जांच शुरू कर दी है फिलहाल शव की पहचान अभी तक नही हो पाई है पुलिस इसको हत्या के नज़रिए से भी देखने की कोशशि कर रही है