FeaturedJamshedpurJharkhandNational
साकची कालीमाटी रोड में लगाई गईं छबिल

जमशेदपुर । साकची कालीमाटी रोड में शहीदी दिवस के अवसर पर छबील लगाकर सेवा की गई। कार्यक्रम की शुरुआत अरदास और पाठ करके की गईं। इसके बाद सभी के बीच प्रसाद में चना, हलवा , मीठा पानी का बितरण किया गया। इस अवसर पर सेवा करने वालों में हरजिंदर सिंह, झामुमो नेता हरजीत सिंह (मोनू), मेहर सिंह, हरमन सिंह, प्रताप सिंह, रबजीत सिंह, पप्पू सिंह, पम्मी सिंह, हरपाल सिंह, धर्मवीर सिंह, रोशन सिंह उपस्थित थे।