FeaturedJamshedpurJharkhand

साकची कब्रिस्तान के बगल में मंदिर निर्माण पर मुस्लिम समाज नाराज

साकची कब्रिस्तान के बगल में मंदिर निर्माण पर मुस्लिम समाज नाराज

जमशेदपुर। साकची वब्तिस्तान के बगल में अवैध तरीके से मंदिर निर्माण के विरोध में एक आपात बैठक साकची में हुई, जिसमें जमशेदपुर क्षेत्र के कई प्रमुख लोग उपस्थित हुए। इस इस अवसर पर सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया आगामी सोमवार दिनांक 31 जनवरी को उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम से एक प्रतिनिधिमंडल मिलकर मांगपत्र सौंपकर इस तरह के निर्माण पर रोक की मांग करते हुए शरारती अतिक्रमणकारियों तत्वों पर कार्रवाई की मांग करेगा। साथ ही भविष्य में इस तरह के अवैध धार्मिक स्थल पर रोक की मांग करेगा। यदि जिला प्रशासन यदि इस गंभीर विषय पर अपनी उदासीनता दिखाती है तो निश्चित रूप से दिनांक 2 फरवरी को उपायुक्त कार्यालय के निकट प्रदर्शन कर अपने भावनाओं से अवगत कराया जाएगा। इस संबंध में एक प्रतिनिधिमंडल राज्य के मुख्यमंत्री से मिलकर लगातार शहर में हो रहे इस असंवैधानिक कार्य पर अवगत कराएगा। इस अवसर पर फ्रंट के केंद्रीय महासचिव बाबर खान ने कहा धार्मिक स्थल का अवैध निर्माण टिस्को लेंड विभाग की मिली भगत से हो रही है, जिसके विरोध में जुस्को प्रबंधन को 1 फरवरी को मांग पत्र दिया जायेगा और शरारती तत्वों के साथ मिलकर लैंड विभाग के अधिकारी जो धार्मिक स्थल के नाम पर अतिक्रमण करवा रहे हैं उन पर विभागीय कार्रवाई की मांग करेगा। 4 फरवरी को एक बैठक होगी जिसमे आगे के आंदोलन पर विचार किया जायेगा।
बैठक में कांग्रेस के शाकिर सईद खान उमर खान, फिरोज खान, अब्दुल बारी अंसारी, मुलाना नसीर साहब, मोहमेद आरोन, पप्पू,रिजवान अंसारी मुऊला अंसारी, इम्तियाज अंसारी मोहम्मद अनवर मोहम्मद शमीम लियाकत हुसैन मोहम्मद समद आदि कई लोग मुख्य रूप से उपस्थित हुए और अपने आक्रोशित भावनाओं को रखा और कहा कि यदि इस तरह के विवादित काम लगातार किया जायेगा तो भविष्य के लिए अच्छा नहीं है।

Related Articles

Back to top button