FeaturedJamshedpurJharkhandNational

साकची आम बगान साइन स्कैन एंड डायग्नोसिस सेंटर में असामाजिक तत्वों द्वारा मारपीट करने और धमकी देने को लेकर आई एम ए ने गंभीरता से लिया है

जमशेदपुर : आम बगान साकची स्थित साईं स्कैन एण्ड डायग्नोस्टिक सेंटर प्रा॰ लिमिटेड में लगभग 20 से 25 लोगों द्वारा जबरन घुसकर मार-पीट एवं धमकी दिये जाने को इंडियन मेडिकल एशोसिएशन ने गम्भीरता से लिया है
एक प्रेस वार्ता को संबोधित करने हुए आई एम ए के सचिव डा॰ सौरभ चौधरी, अध्यक्ष, झारखण्ड आई आर ए डॉ नीरज, डॉ निलम जैन, डॉ दीपक, डॉ सुषमिता रेणु आदि ने संयुक्त रूप से कहा कि उक्त घटना का हम कड़ा विरोध व्यक्त करते हैं एवं उक्त घटना में शामिल लोगों के प्रति कड़ी कार्रवाई करने की प्रशासन से अनुरोध करते हैं। हाल के दिनों में इस तरह की घटनाओं में वृद्धि हुई है। उक्त घटना की जानकारी देते हुए साईं स्कैन एण्ड डायग्नोस्टिक सेंटर प्रा॰ लिमिटेड के प्रबंध निदेशिका 84 वर्षीय वरीय डॉ सुधा झिंगन ने कहा कि दिनांक 23 जून को संध्या लगभग 5 बजे एक मरीज जिसका नाम आरफा बानो था उनका अल्ट्रासाउंड हमारे यहां हुआ था और उसका रिपोर्ट एकदम सही था। वह बीमारी जिसे ओबेरियन टॉसन (Ovarian Torsion) कहते हैं जो स्वयं से भी सुधर सकता है जो इस मरीज अरफा बानो के साथ हुआ किन्तु उसके परिजन इस बात को मानने के लिए तैयार ही नहीं थे। उन्होंने सेंटर को नुकसान पहुँचाने के मकसद से जबरन प्रवेश करते हुए कैश काउंटर पर मौजूद कर्मचारी के साथ गाली-ग्लौज और हंगामा करने लगे साथ ही अल्ट्रासाउंड के लिए आये गर्भवती महिलाएं जो प्रतिक्षा कक्ष में बैंठी हुई थीं उनके साथ भी बदसलुकी की गई और सेंटर को बंद कराने की धमकी देने लगे। उनका मकसद सेंटर के लोगों को डरा धमका कर उनकी माँग पुरा करने की थी। उक्त रिपोर्ट के बारे में डॉ सुधा झिंगन ने कहा कि हमारे यहां किसी भी तरह की जाँच खासकर अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट को काफी जाँच परख कर ही तैयार की जाती है और उक्त दिन की सभी अल्ट्रासाउंड को रिकार्ड मशीन में सहेज कर रखा जाता है जिसे कोई भी जाँच कर सकता है। पुनः उन्होंने प्रशासन से उक्त घटना में शामिल लोगों के प्रति कड़ी कार्रवाई करने की माँग की ताकि इस तरह की घटना दुबारा न केवल साईं स्कैन सेंटर बल्कि अन्य किसी भी सेंटरों में न दोहराई जा सके। पुनः उन्होंने कहा कि साईं स्कैन सेंटर अपने मरिजों के बेहतर जाँच परिणाम एवं उनकी सुविधाओं का हमेशा ही ख्याल रखता आया है।

Related Articles

Back to top button