साकची आमबगान में फिर लगने जा रहा हैं डिजनीलैंड, 20 मई को सांसद विद्युत वरण महतो करेंगे उदघाटन
जमशेदपुर. शहर का मशहूर फन वर्ल्ड डिजनीलैंड एक बार फिर शहर के साकची स्थित आमबगान मैदान में 20 मई से शुरू होने जा रहा है. कोरोना वायरस के कारण दो साल से नहीं लगा था डिजनीलैंड. फन वर्ल्ड डिजनीलैंड का उदघाटन जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो करेंगे. जानकारी देते हुए फन वर्ल्ड के संयोजक चन्द्रशेखर पर्वत ने बताया कि डिजनीलैंड में मिनी भारत की एक झलक दिखेगी. जहां देश के हर प्रांत के परिधान एवं हेन्डी क्राफ्ट के समान उपलब्ध रहेंगे. पर्वत ने बताया कि गर्मी की छुट्टियों में बच्चों को डिजनीलैंड का इंतजार होता है. बच्चे डिजनीलैंड का भरपूर लुफ्त उठात सकते है. वहीं बच्चों के लिए विशेष आकर्षण का झूला लगाये जाते है, जिसमें वाटर बोट, हेलीकॉप्टर लगाया जा रहा है. इसके साथ ही बड़ो को ध्यान में रखते हुए उनके लिए विशेष आकर्षण के झूला में स्टाईल ऑफ मन, ब्रेक डांस, ड्रैगन ट्रेन, टोरा-टोरा लगाया जा रहा है. लोग मेले के साथ खाने पीने का भी लुफ्त उठा सकेंगे. संयोजक चन्द्रशेखर पर्वत ने बताया कि डिजनीलैंड कॉन्सेप्ट पर आधारित होगी. बीते बुधवार को हुए बैठक में चन्द्रशेखर पर्वत, समरेंद्र प्रताप सिंह, सत्रुघन गिरी, पुरुषोत्तम सिंह, परविंदर सिंह, संगीता मल्होत्रा, के.के पर्वत समेत अन्य लोग उपस्थित थे.