FeaturedJamshedpurJharkhand

साकची अग्रसेन भवन में 11 दिवसीय अखंड सवालाख हनुमान चालीसा पाठ का शुभारंभ

गो पूजन एवं हनुमान ध्वजा पदयात्रा में शामिल हुए रघुवर दास और बन्ना गुप्ता

जमशेदपुर। सामाजिक एवं धार्मिक संस्था श्री नरसिंह बांध बालाजी धाम, टाटानगर शाखा द्धारा साकची श्री अग्रसेन भवन में परमश्रद्धेय संतोष भाई (बर्नपुर) के सानिध्य में 11 दिवसीय श्रीश्री बालाजी महाराज का अखंड सवालाख हनुमान चालीसा पाठ का शुभारंभ मंगलवार की सुबह हुआ, जो आगामी 11 नवम्बर शुक्रवार तक प्रतिदिन होगा। 65 जोड़ों के द्धारा संकल्प और अखंड सवालाख हनुमान चालीसा पाठ का शुभारंभ एक साथ किया गया। इससे पहले मंगलवार की सुबह 07.30 बजे साकची ठाकुरबाड़ी रोड़ स्थित महालक्ष्मी दादी मंदिर में गो पूजन और सुबह 08 बजे श्री हनुमान ध्वजा पदयात्रा निकाली गयी। ध्वजा पदयात्रा साकची के विभिन्न रोड़ से होते हुए अग्रसेन भवन पहुॅची। गो पूजन और श्री हनुमान ध्वजा पदयात्रा में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता अपनी पत्नी सुधा गुप्ता के साथ शामिल हुए। भक्त गण मार्ग में हनुमान जी का जयकारा लगाते चल रहे थे। मौके परं प्रमुख रूप से सुरेश सोंथालिया, संदीप मुरारका, बीएन शर्मा, भरत वसानी, शंकर सिंघल, ओमप्रकाश रिंगसिया, महेश सोंथालिया, शिव प्रकाश शर्मा, सांवरमल अग्रवाल, अरूण बांकरेवाल, कृष्णा अग्रवाल, प्रेम काबरा, रेणु अग्रवाल, संगीता काबरा, कविता अग्रवाल समेत सैकड़ों की संख्या में महिलाएं एवं पुरूषं आदि मौजूद थे। मौके पर इस धार्मिक अनुष्ठान के अयोजको ने बताया कि 06 नवम्बर रविवार से 10 नवम्बर गुरूवार तक प्रतिदिन सुबह 09 से दोपहर 12 बजे तक श्रीराम हनुमत कथा होगा। परम श्रद्धेय श्रीराम मोहन महाराज कथा का वाचन करेगें। 09 नवम्बर बुधवार को दोपहर 03 बजे से श्री राणी सती दादी जी का मंगलपाठ होगा। भजन गायक मनोज सेन मंगलपाठ का वाचन करेंगे। 10 नवम्बर गुरूवार की शाम 04 बजे से कथा वाचिका रेखा पारिख द्धारा संगीतमय सामुहिक सुन्दरकांड का पाठ किया जायेगा। इसी प्रकार 11 नवम्बर शुक्रवार की शाम 04 बजे से संगीतमय हनुमान चालीसा एवं भजनों की अमृत वर्षा होगी।

Related Articles

Back to top button