FeaturedJamshedpurJharkhand

साउथ प्वाइंट स्कूल परिसर में आर्ट एंड पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन, 300 बच्चों ने लिया हिस्सा

जमशेदपुर। साउथ पॉइंट स्कूल गोबर घुसी पटमदा के प्रांगण में आर्ट एंड पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजन हुआ l जिसमें पटमदा क्षेत्र के सभी विद्यालयों से नवीं से बारहवीं के 300 विद्यार्थियों ने भाग लिया l
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद श्री विद्युत वरण महतो, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के सदस्य श्री मनोज कुमार सिंह, पार्षद श्री प्रदीप बेसरा, कार्यक्रम संयोजक श्री बिमल जालान, श्री अमिताभ सेनापति, श्री शिव प्रकाश शर्मा, विद्यालय के प्रिंसिपल श्री अरूण सिंह,ग्राम प्रधान बेलु सिंह, बासु मंडल ने मां सरस्वती की फोटो पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया l
विद्यार्थियों को संबोधन करते हुए सांसद श्री विद्युत वरण महतो जी ने कहा कि देश के यशश्वी प्रधानमंत्री भाई नरेन्द्र मोदी की दूरदर्शी सोच के कारण यह हो पा रहा है कि परीक्षा के समय विद्यार्थी तनाव में रहते हैं जिससे उसका प्रभाव उनके परिणाम के साथ साथ उनके परिवार और उनके जीवन व स्वास्थ्य पर भी पड़ता है l उनके परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम से एक नया संदेश परीक्षार्थियों में जाता है परीक्षा को उत्साह, उमंग और त्योहार की तरह ले l एक परीक्षा में कम अंक लाने से कुछ नहीं होता l जीवन तो संघर्ष का दूसरा नाम है l इस आर्ट एंड पेंटिंग प्रतियोगिता में जो विषय दिए गए है वे सारे बच्चों में सकारात्मक भाव पैदा करते है l सभी बच्चों ने बच्चों ने बहुत लगन से अपने भाव को उकेरा हैं l इससे बच्चों की प्रतिभा प्रकट हुई है l सभी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभ कामनाएं l
प्रदेश कार्यक्रम संयोजक श्री मनोज कुमार सिंह ने ने अपने संबोधन में कहा कहा कि बच्चों आपके अंदर परीक्षा के लेकर जो डर रहता है वो प्राप्तांक को लेकर होता है l आप पढ़ाई पूरी लगन से करे l ज्यादा से ज्यादा प्रश्नोत्तर याद करे l हो सकता है कि आप कम नंबर लाये लेकिन आप अगर ज्यादा अध्यन करते हैं तो आपकी नॉलेज आपको सफलता के ऊंचे पदान पर पहुंचाएं l साथ ही जीवन में अनुशासन का पालन अवश्य करें l अनुशासन का मतलब ये नहीं कि जब स्कूल हो तो आप सुबह जल्दी उठें और जब स्कूल छुट्टी हो तो आप देर से उठे, जब स्कूल जाय तो पढ़ाई करे, जब स्कूल बंद हो तो घर में बैग भी ना खुले l ये अनुशान हीनता होती है l अनुशासन का मतलब प्रतिदिन ससमय अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते रहना है और जो इसका पालन करता है वह जीवन में परीक्षा हो या विपरित परस्थितिका सामना करते हुए सफलता प्राप्त करता है l केवल बोर्ड परीक्षा या स्कूल में होने वाली परीक्षा ही तनाव का कारण नहीं होती जीवन में कई विपरित परिस्थितियां भी तनाव देती है l हर परिस्थिति से लड़ने के लिए ही प्रधानमंत्री ने परीक्षा पर चर्चा के माध्यम से युवाओं में सकारात्मक और उत्साह का संचार भरने काम कर रहे हैं l सभी प्रतिभागी एक से बढ़ कर पेंटिंग बना एक अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं l सभी को बहुत बहुत शुभकामनाएं l
इस अवसर पर श्री बिमल जालान पार्षद श्री प्रदीप बेसरा ने भी अपना संबोधन दे बच्चों का उत्साह वर्धन किया l
स्वागत भाषण विद्यालय के चेयरमैन श्री शिव प्रकाश शर्मा ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम संयोजक श्री अमिताभ सेनापति ने किया

इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा विद्यार्थियों को परीक्षा के समय मानसिक तथा तनाव को कम करना और प्रोत्साहित करना है l सांसद श्री विद्युत वरण महतो की पहल पर आयोजित किया गया l सांसद श्री विद्युत वरण महतो और कार्यकम संयोजक श्री मनोज कुमार सिंह के मार्ग दर्शन में भव्य कार्यक्रम सफलता के साथ किया गया l
प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को शील्ड एवं सर्टिफिकेट दिया गया। टॉप 10 बच्चों को सर्टिफिकेट एवं मेडल दिया गया। 25 बच्चों को सर्टिफिकेट एवं मेडल प्रदान किया गया।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के प्राचार्य श्री अरूण कुमार सिंह एवं शिक्षक -शिक्षिकाओं की अहम भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button