साउथ प्वाइंट स्कूल गोबरघुसी पटमदा में 7 वॉ वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता 2023-24 एवं युवा दिवस का आयोजन
जमशेदपुर।.साउथ प्वाइंट स्कूल गोबरघुसी पटमदा में शुक्रवार को वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता 2023.24 का आयोजन किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर विद्यालय के चेयरमैन श्री श्रीमान शिव प्रकाश शर्मा उपस्थित थे। मुख्य अतिथि का स्वागत विद्यालय के प्राचार्या श्री अरुण कुमार सिंह के द्वारा पौधा देकर अभिनंदन करते हुए स्वागत संबोधन किया गया। इस समारोह में विशिष्ट अतिथि श्री अशोक तिवारी, अध्यक्ष जेविरयर हाई स्कूल तामोलिया का अभिनंदन विद्यालय के डायरेक्टर श्री शिवम शर्मा जी द्वारा किया गया। इस अवसर पर समारोह का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया तत्पश्चात अतिथियों ने परेड की सलामी ली एवं दीप के प्रतीक मशाल को प्रज्वलित कर आकाश में गुब्बारे को छोड़ते हुए समारोह के शुभारंभ होने की घोषणा की गई। कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गीत एवं छात्राओं की मनमोहक नृत्य प्रस्तुति द्वारा की गई। विद्यालय प्राचार्य श्री अरूण कुमार सिंह जी द्वारा विद्यालय की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए राष्ट्रीय स्तर के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का परिचय अतिथियों से करवाते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। छात्र छात्राओं द्वारा मनोरंजक ड्रिल को प्रस्तुति दी गई। इस बीच कई प्रकार के रेस रखे गए थे जिसमें पैक द बैग रेस रपून मार्बल रेस स्किपिंग रेस शूज एड सॉक्स रेडी रेस कलेक्ट द बॉल ऑन हेड के साथ दौड़ में छात्र छात्राओं के 100 मीटर 200 मीटर एवं रिले रेस का आयोजन किया गया। इस 7 वॉ वार्षिक खेल समारोह में ओवर ऑल विजेता शिवाजी हाउस, ओवरऑल उप विजेता प्रताप हॉउस, उत्कृष्ट मार्च पास्ट विजेता पटेल हॉउसको मिला, उत्कृष्ट अनुशासन सुभाष हॉउस, सर्वश्रेष्ठ छात्र खिलाडी प्रसांत मुरमू (शिवाजी हाउस) एवं सर्वश्रेष्ठ छात्रा खिलाडी नमिता महतो (शिवाजी हाउस) को मिला। मुख्य अतिथि ने विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र एवं पदक दिए। और अपने संबोधित में खेल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा की खिलाड़ी के स्वभाव में सभी मानवीय एवं उच्च समागम होता है। इस आयोजन को सफल बनाने में जिला पार्षद श्री प्रदीप बेसरा, श्री मोहम्मद ताहीर हुसैन, श्री मिथिलेस प्रसाद श्रीवास्तव, श्री सुनिल सिंह, श्रीमती जे शांता श्री रमन झा, श्री निभा सिंह, श्रीमती पुनम झा तथा विद्यालय निदेशक श्रीमती सरोज देवी शर्मा, एसबीएम हाई स्कूल के प्राचार्य श्रीमाती चंचल शर्मा, उप प्राचार्या श्रीमती कुलजीत कौर एवं विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाए कर्मचारियों का योगदान रहा।
इसके उपरात अतिथियों द्वारा विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र एवं पदक देते हुए उनका मनोबल बढ़ाया गया। कार्यक्रम के अंत में उपप्राचार्य श्रीमति कुलजीत कौर द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।