सांसद विद्युत वरुण महतो का 10 साल का कार्यकाल बेहद कमजोर साबित रहा : मनोज मिश्रा
जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम के सांसद विधुत महतो के दस वर्षो का कार्यकाल बेहद कमजोर साबित हुआ है। झारखण्ड मानवाधिकार संगठन के प्रमुख मनोज मिश्रा ने कहा कि 10 वर्षो के लंबे कार्यकाल मे विद्युत महतो ने जिला मे ना तो हवाई अड्डा बनाने मे सफलता हासिल की है और ना ही जिला को स्मार्ट जिला बनाने मे की दिशा मे कोई बड़ा प्रोजेक्ट पर काम किया है। मनोज मिश्रा ने यह बातें जिले के अनेक क्षेत्रों मे दौरे के बाद कहीं है। उन्होंने कहा है कि जिला मे टाटा स्टील से प्राप्त सुविधाओ को छोड़ दिया जाय जिला एक अत्यंत पिछड़ा जिला से अधिक कुछ भी नहीं है। मनोज मिश्रा ने कहा कि जिला मे ना तो आई आई टी जैसी संस्था आयी है और ना ही एम्स जैसी कोई स्वास्थ्य संस्था ही लाने मे विधुत महतो सफल हुए।.उन्होंने ना तो किसानो के हक के लिए कोई योजना पर काम किया और ना ही जिले मे भुखमरी और कुपोषण पर कार्य किया है। उन्होंने कहा कि पुरे जिले के लोगो मे अपने सांसद विधुत महतो को लेकर काफ़ी आक्रोश है। मनोज मिश्रा ने कहा की पहले वाले 5 साल डबल इंजन वाली सरकार थी तब हवाई अड्डा क्यों नहीं बन सकी। मनोज मिश्रा ने कहा की विधुत महतो को इन विषयो पर अपना पक्ष रहना चाहिए।