सांसद विद्युत वरण महतो ने लोकसभा में ग्रामीण क्षेत्रों में इंटरनेट कनेक्टिविटी नहीं होने का उठाया मामला
जमशेदपुर: सांसद विद्युत वरण महतो ने आज लोकसभा में शून्यकाल के दौरान जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में इंटरनेट कनेक्टिविटी की पहुंच नहीं होने कारण ग्रामीणों को हो रही समस्याओं का अति महत्वपूर्ण मामले को उठाया। उन्होंने अध्यक्ष के माध्यम से कहा कि आपका ध्यान एक अति महत्वपूर्ण विषय की और आकृष्ट कराना चाहता हूँ। जमशेदपुर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत नक्सल प्रभावित ग्रामीण सुदुरवर्ती क्षेत्रों में संचार व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए इंटरनेट कनेक्टविटी एवं मोबाइल टावरों की स्थापना हेतु मैं 2-3 वर्षों से लगातार प्रयास कर रहा हूँ परन्तु अभी तक सफलता नही मिल पायी है। जिसके कारण घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के झांटीझरना, गुडाबांधा, हडियान,जियान, बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के चाकुलिया प्रखंड के अंतर्गत बर्डीकानपुर, फलदोहा, दक्षिणासोल, जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के पटमदा प्रखंड अंतर्गत जोडिसा, हुडुमबिल, बोडाम, लायलम, मुकरूडीह, भुईयासिनान एवं पोटका विधानसभा क्षेत्र के डुमरिया प्रखंड अंतर्गत केन्दुआ, भागाबांधडीह, कोवाली के ग्रामीण इलाको में इंटरनेट कनेक्टविटी एवं मोबाईल टावर नहीं रहने के कारण लगभग 74 हजार प्रधानमंत्री आवास योजना ऑनलाईन नहीं होने के कारण स्वीकृत नहीं हो पाया एवं जनवितरण प्रणाली के दुकानों पर राशन लाभुकों को मशीन का बटन नहीं दबने के कारण राशन लेने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही यहां के लोगों को बात करने के लिए मोबाईल में भी टावर नहीं होने पर पेड़ों पर चढ़कर बात किया करते है। उपरोक्त स्थानों पर आज के डिजिटल इंडिया के युग में नेटवर्क एवं मोबाइल टावर नहीं होने के कारण जनता को नाना प्रकार की कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।