FeaturedJamshedpurJharkhandNational

सांसद विद्युत वरण महतो केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर क्षेत्र की सड़क संबंधित समस्याओं से अवगत कराया

दिल्ली / जमशेदपुर। सांसद विद्युत वरण महतो ने आज केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत क सेंट्रल रोड इनफ्रास्ट्रक्चर फंड (CRIF) से कई प्रमुख सड़कों का निर्माण करने की मांग की है। सांसद श्री महतो ने कहा कि इन सड़कों की स्थिति अत्यंत जर्जर है एवं यह उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र के अंतर्गत आता है।
जिन सड़कों की सूची सांसद श्री महतो ने समर्पित किया है उनमें मुख्य रूप से पूर्वी सिंह जिला अंतर्गत (1) बेलटांड़ रघुनाथपुर मुख्य पथ से जाल्ला कॉलेज चौक से कमलपुर सारंगीडीह बांगुड़दा होते हुए कुमीर पश्चिम बंगाल सीमा तक पथनिर्माण (2) चाकुलिया बेंद मुख्य सड़क से मिश्रीकांटा बड़सोल होते हुए बेंगाम तिलबानी शांति नगर तक पथ निर्माण (3)एन एच-6 कालियाडिंगा से चित्रेश्वर, रांगुनिया, कुमारडूबी होते हुए एन एच- 6 जगन्नाथपुर तक पथ निर्माण (4)एन एच-18 महेशपुर से ज्योति पहाड़ी, पुलिया ,जामबनी अंगारपाड़ा आदिवासी टोला होते हुए बालीजुड़ी पहाड़पुर तक पथ निर्माण(5) कटीन मोड़ से हुडुंमबिल भाया समरजोड़ा, दांदूडीह रोड तक पथ निर्माण (6)कांकीडीह से बनकुचिया भाया कुमीर तक पथ निर्माण मुख्य रूप से शामिल है।
केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी ने उन्हें आश्वस्त किया कि इन सभी सड़कों के संबंध में समुचित कार्रवाई शीघ्र की जाएगी।

Related Articles

Back to top button