FeaturedJamshedpur

जिले में मोटरयान निरीक्षक की कुर्सी खाली रहने पर गाड़ी मालिकों को हो रही है परेशानी : विकास सिंह

जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिला में मोटरयान निरीक्षक का पद खाली है, जिसके चलते वाहन मालिकों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में भाजपा नेता विकास सिंह ने जिला उपायुक्त सूरज कुमार को पत्र लिखकर इस समस्या का समाधान करने का आग्रह किया है। डीसी को लिखे पत्र में विकास सिंह ने बताया की आपका ध्यान आकर्षित करते हुए श्रीमान को बताना चाहता हूं कि दिनांक 31/ 12 /2021 को जिले में पदस्थापित मोटरयान निरीक्षक (M V I) सेवानिवृत्त हो गए। सरकार के द्वारा उनके बदले किसी अफसर को उनके स्थान में अभी तक पदस्थापित नहीं किया गया हैं । जिससे ना केवल छोटी बड़ी गाड़ी के मालिकों को गाड़ी की फिटनेस लेने में परेशानी हो रही है बल्कि राजस्व की भी मोटी हानि हो रही है। मोटरयान निरीक्षक के नहीं रहने के कारण दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को बीमा का लाभ नहीं मिल रहा है। नए लोगों को गाड़ी चलाने के लिए लाइसेंस नहीं मिल रहा हैं । जो मालिक कानून का सम्मान करते हैं अपनी गाड़ी को खड़ा कर दिए हैं जिसके चलते उनके पास भुखमरी की समस्या हो गई है। और कुछ मालिक बिना गाड़ी के फिटनेस के ही सड़क पर अपनी वाहन चला रहे हैं यह समस्या वाहन मालिकों के लिए बहुत जटिल और गंभीर समस्या हो गई। आए दिन लोग उनके कार्यालय में अपने वाहन के फिटनेस के लिए या फिर अन्य कार्यों के लिए जाते हैं वहां मौजूद लोग कहते हैं कि सरकार ने अभी किसी भी अफसर को पदस्थापित नहीं किया है। अफसर आने के बाद ही आपका काम किया जाएगा। वाहन मालिक वापस लौट आते हैं।
अतः मैं श्रीमान से निवेदन करता हूं कि जल्द किसी अफसर को पदस्थापित किया जाए या फिर किसी को चार्ज दिया जाए जिससे वाहन मालिकों को असुविधा ना हो।

Related Articles

Back to top button