Uncategorized

सांसद विद्युत वरण महतो की पहल पर होगा गरीब सुमन का मुफ्त ऑपरेशन

परिजनों की परेशानी हुई दूर सांसद के प्रति जताया आभार

बहरागोड़ा प्रखण्ड के मौदा पंचायत स्थित बनकाटी ग्राम निवासी 30 वर्षीय सुमन नायेक की एक दुर्घटना में घुटने की लिगामेंट टूट गया था।ओडिशा के हड्डी विशेषज्ञ डॉक्टर ने उसे ऑपरेशन की सलाह दी थी।इस ऑपरेशन में डॉक्टर ने लगभग एक लाख चालीस हजार रुपये तक खर्च होने की बात कही थी जो सुमन के परिजनों द्वारा जुटा पाना असंभव था जिसे ऑपरेशन हो ना सका ।सुमन के ऑपरेशन ना होने से उसके परिजन काफी चिंतित थे फिर उन्होंने भाजपा नेता गौरव पुष्टि से संपर्क कर ऑपरेशन में मदद की गुहार लगाई।श्री पुष्टि ने पुरी जानकारी जमशेदपुर सांसद श्री विद्युत वरण महतो को दी और सुमन के ऑपरेशन में हर संभव मदद के लिए निवेदन किया । मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए सांसद श्री महतो ने जमशेदपुर स्थित साकेत अस्पताल के प्रशासन से बात कर सुमन की मुफ्त ऑपरेशन का व्यवस्था कराई । सासंद के निर्देश पर विगत सोमवार को गौरव पुष्टि ने सुमन को लेकर साकेत अस्पताल जमशेदपुर में भर्ती कराया।पूरी जांच होने के बाद हड्डी विशेषज्ञ डॉक्टरों ने कहा बहुत जल्द ऑपरेशन किया जायेगा। मरीज भर्ती के साथ शांतनु नायेक तथा विरेंद्र नायेक भी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button