नई दिल्ली । सांसद विद्युत वरण महतो आज नए संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए । इससे पूर्व उन्होंने बालयोगी स्टेडियम में सभी सांसदों के साथ प्रधानमंत्री जी के मन की बात कार्यक्रम को सुना। तत्पश्चात सांसद श्री महतो ने सेंट्रल हॉल में वीर सावरकर के जयंती पर उन्हें अपने श्रद्धा सुमन अर्पित की।
इसके पश्चात सांसद श्री महतो ने नए संसद भवन के हॉल में प्रधानमंत्री जी के उद्बोधन को सुना ।
उद्घाटन कार्यक्रम के पश्चात सांसद श्री महतो ने कहा यह अमृत काल के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी के तरफ से देशवासियों को सैकड़ों वर्षों तक स्मरण रहनेवाला उपहार दिया गया है। यह स्वतंत्र भारत का प्रतिबिंब है और आने वाली कई पीढ़ियां इसे स्मरण करेगी
सांसद श्री महतो ने कहा कि नया संसद भवन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है और पूरी तरह से डिजिटल व्यवस्था से युक्त है । उन्होंने कहा की परिसीमन के पश्चात संसद सदस्यों की बढ़ने वाले की संख्या को ध्यान में रखते हुए इस भवन का आधुनिक तकनीक के साथ निर्माण किया गया है।
सांसद श्री महतो ने इस ऐतिहासिक धरोहर के निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ढेरों शुभकामनाएं और बधाई दी ।