FeaturedJamshedpurJharkhandNational
		
	
	
नवरात्र में निशुल्क फूल और माला का वितरण

जमशेदपुर।
 हिंदू के साथ अल्पसंख्यक समाज के युवा भी ने बढ़ चढ़ कर नवरात्र में अपनी भागीदारी कर रहे हैं
मानगो दाईगुट्टू बड़ा हनुमान मंदिर के समीप अमन डिस्ट्रीब्यूटर की ओर से नवरात्र के पावन दिन पर निशुल्क फूल और माला का वितरण श्रद्धालुओं के बीच किया जा रहा है । दर्जनों की संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय के युवक भी निशुल्क माला और फूलों के वितरण के कार्य में लगे हुए हैं । माला के वितरण के कार्यक्रम का उद्घाटन भाजपा नेता विकास सिंह ने श्रद्धालुओं के बीच माला वितरण कर किया। मौके में मुख्य रूप से विकास सिंह, प्रिंस सिंह ,समीर खान, रेहान खान, वारिस खान,सूरज सिंह,फैयाज ,आसिफ अली मुख्य रूप से आयोजन में शामिल हुए ।
				
