सांसद बिद्युत बरन महतो ने गणतंत्र दिवस पर विभिन्न जगहों पर झंडातोलन किया
जमशेदपुर। सांसद बिद्युत बरण महतो ने आज 76 में गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर झंडोत्तोलन किया। सर्वप्रथम बिष्टुपुर स्थित सांसद कार्यालय पर उन्होंने झंडोत्तोलन किया ।इस अवसर पर उपस्थित समूह को संबोधित करते हुए उन्होंने क्षेत्र की जनता को गणतंत्र दिवस की सर्वप्रथम शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आज ही के दिन भारतीय संविधान को हम लोगों ने अंगीकार किया था । इस संविधान के बताए हुए मार्ग पर चलकर आज भारत विश्व की महाशक्ति बन चुका है । सांसद श्री महतो ने कहा कि आजकल कुछ लोग संविधान को महज कोरा कागज समझकर जेब में लेकर घूमते फिरते हैं। जिन्हें संविधान का ना ज्ञान है और ना ही संविधान के बताए हुए मार्ग पर चलने की कोई मंशा है।
जिन लोगों ने बार-बार संविधान का उल्लंघन कर इस देश की गरिमा को ठेस पहुंचा है आज वही लोग संविधान का रोना रो रहे हैं। सांसद श्री महतो ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर की यह अमूल्य धरोहर है । इस धरोहर को हम सभी को न सिर्फ संरक्षित करना है बल्कि इसके बताए हुए मार्ग पर चलकर इस देश को परम वैभव की ओर ले जाना है। सांसद श्री महतो ने कहा यह देश तब तक सुरक्षित है जब तक यह संविधान सुरक्षित है ।आज विदेशी शक्तियां इस संविधान को ढाल बनाकर देश को तोड़ने में लगे हैं। आज सांसद श्री महतो ने सोनारी स्थित सबुज संघ, कदमा रामनगर वैश्य एकता मंच के कार्यालय परिसर में, बिष्टुपुर स्थित सरदार पटेल चौक के प्रतिमा के समक्ष एवं आदित्यपुर के अन्य दो स्थानों पर झंडोत्तोलन किया ।
आज उनके साथ उपस्थित रहने वालों में मुख्य रूप से चंद्रशेखर मिश्रा, चित्तरंजन वर्मा,हरेंद्र पांडे, नीरज सिंह,रीता मिश्रा,संजीव सिंहा,राजीव सिंह, संजय तिवारी, प्रशांत पोद्दार, आनंद कुमार,विनोद राय, दीपू सिंह,चंचल चक्रवर्ती, अमरेंद्र पासवान,धर्मेंद्र प्रसाद,नीतीश कुशवाहा,अभय चौबे, बलवीर मंडल,ललन यादव, मुन्ना मोहंती, संध्या नंदी, लीना चौधरी, लक्ष्मी सिंह चंद्र मोहन चौधरी, जितेंद्र कुमार, श्रीकांत देव, अशोक गोयल, काजल मुखर्जी, अशोक मंडल, राजेश्वर साहू, भोला शर्मा समेत सैकड़ो लोग उपस्थित थे।