FeaturedJamshedpurJharkhand

सांसद बिद्युत बरन महतो ने आगामी छठ पूजा को लेकर बारिडीह के कई घाटों का दौरा किया

जमशेदपुर। सांसद बिद्युत बरण महतो ने आगामी लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के निमित्त रविवार को बारीडीह क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का जायजा लिया। सांसद श्री महतो ने बारीडीह के बागुनहातु, डोंगा घाट, बिहारी घाट ,बारीडीह बस्ती भोजपुर घाट, जिला स्कूल घाट, निराला पथ घाट का निरीक्षण किया। इस क्रम में सांसद एवं उनके साथ गए भाजपा जिलाध्यक्ष सहित अन्य सदस्यों ने पाया कि इन छठ घाटों की स्थिति अत्यंत दयनीय है और बड़ी मात्रा में गंदगी व्याप्त है। सांसद एवं साथ में गए सदस्यों ने यह महसूस किया है कि अब छठ पूजा में ज्यादा समय नहीं रह गया है लिहाजा इन छठ घाटों की अविलंब सफाई एवं मरम्मति आवश्यक है। सांसद श्री महतो ने जेएनएसी के नगर उप आयुक्त रवि प्रकाश से बात कर उन्हें स्थिति से अवगत कराया एवं यथाशीघ्र निदान करने को कहा। सांसद श्री महतो ने कहा कि वे तमाम कम्पनियों से भी बात कर उन्हें इनका रखरखाव करने को कहेंगे । साथ ही अधिकारी से बात कर जल्द से जल्द सभी छठ घाटों की सफाई कराने तथा बंद पड़े स्ट्रीट लाइट एवं खराब हुए सड़कों की मरम्मत कराने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष श्री गुंजन यादव, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनिल सिंह, जिला महामंत्री राकेश सिंह ,भूपेंद्र सिंह, संजीव सिंह, संजीव कुमार, मंडल अध्यक्ष संतोष ठाकुर ,बबुआ सिंह, कुमार अभिषेक, प्रमोद मिश्रा,ओम पोद्दार, कंचन दत्ता सहित बारीडीह मंडल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल थे।

Related Articles

Back to top button