FeaturedJamshedpurJharkhandNational

सांसद बिद्युत बरण महतो ने सपरिवार हाथीखेदा मंदिर में की पूजा अर्चना

जमशेदपुर। सांसद श्री बिद्युत बरण महतो ने सपरिवार कोल्हान के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल हाथीखेदा मंदिर में मत्था टेक कर पूजा अर्चना कर पूरे लोकसभा क्षेत्र के खुशहाली की मंगल कामना की।

इस अवसर पर उनकी माताजी सुशीला महतो , धर्मपत्नी श्रीमती उषा महतो , पुत्र कुणाल महतो , बहन , कविता महतो , उनके आप्त सचिव जसबंत महतो , कार्यालय सहायक बिमल महतो ,बोड़ाम मंडल अध्यक्ष शांतुनु मुखर्जी , बोड़ाम प्रखंड के सांसद प्रतिनिधि शिव चरण सिंह , पटमदा मण्डल अध्यक्ष मंटु चरण दत्ता , पतित पावन दत्ता , पटमदा प्रखंड के सांसद प्रतिनिधि महावीर महतो , मुचिराम बाउरी , सनत महतो , भीष्मनाथ महतो , आशुतोष महतो ,शरत सिंह सरदार ,प्रबोध महतो , रथु महतो , खगेन्द्र नाथ महतो , मुरारी मोहन पॉल , बासुदेव महतो आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button