FeaturedJamshedpurJharkhandNational

सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार डीआरएम से चक्रधरपुर में मुलाकात कर बागबेड़ा वॉयरलैस मैदान में चल रहे पार्क निर्माण कार्य में तेजी लाने की मांग की

साथ ही रेलवे क्षेत्र में पंचायत भवन के लिए जमीन उपलब्ध कराने पर किया चर्चा, डीआरएम से मिला सकारात्मक आश्वासन

जमशेदपुर लोकसभा के सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार ने बुधवार को चक्रधरपुर रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक से चक्रधरपुर में मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान उन्होंने बागबेड़ा रेलवे के वायरलेस ग्राउंड में चल रहे पार्क निर्माण कार्य के संबंध में उन्हें जानकारी प्रदान किया एवं इस संबंध में आग्रह किया कि पार्क के निर्माण कार्य में और गति लाने की जरूरत है। ताकि इसे जल्द से जल्द जनता के लिए उपलब्ध कराया जा सके। सांसद प्रतिनिधि ने बागबेड़ा स्थित शाखा मैदान में घेराबंदी करने का आग्रह किया ताकि इसे अतिक्रमित होने से बचाए जा सके। इसके अतिरिक्त सांसद प्रतिनिधि ने रेलवे क्षेत्र में पड़ने वाले पंचायत क्षेत्र के लिए सांसद बिद्युत बरण महतो के निर्देश पर पंचायत भवन हेतु भूमि उपलब्ध कराने का आग्रह किया ताकि वहां पर पंचायत भवन का निर्माण किया जा सके। मंडल रेल प्रबंधक ने इस पर सकारात्मक आश्वासन दिया एवं कहा कि वे इस संबंध में समुचित कार्रवाई करेंगे। मुलाकात के दौरान भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य श्री अनिल कुमार सिंह साथ में उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button