FeaturedJamshedpurJharkhand

सांसद ने बिरसानगर संडे मार्किट में किया प्याऊ का उद्घाटन सामाजिक संस्था शौर्य द्वारा निरंतर चलाई जा रही जल सेवा

जमशेदपुर । जमशेदपुर की सामाजिक संस्था शौर्य के तत्वाधान में चल रहे जल सेवा के तहत आज बिरसानगर स्थित संडे मार्किट में प्याऊ की सेवा लगाई गई, जिसका उद्घाटन जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो, भाजपा के पूर्व जिला अध्य्क्ष चंद्रशेखर मिश्रा एवं सूर्य मंदिर समिति के अध्य्क्ष भूपेन्दर सिंह ने संयुक्त रूप से किया।

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सांसद ने शौर्य संस्था के जल सेवा अभियान की प्रशंसा करते हुए कहा कि भीषण गर्मी का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा हैं, मानसून का अभी कोई आसार नहीं दिख रहा। प्याऊ के इस जल सेवा के माध्यम से आम लोगों और राहगीरों को राहत मिलेगी। बिरसानगर के संडे मार्किट में गुरुवार और रविवार को बहुत बड़े हाट का आयोजन होता हैं जहाँ सैकड़ो आम लोग बाजार करने आते हैं। इस प्याऊ की सेवा से उन्हें कुछ राहत मिलेगी। शौर्य संस्था की इस पहल की सराहना करता हूँ जो जनमानस की सेवा केलिए ततपर हैं।

कार्यक्रम का संचालन संस्था के संस्थापक अमरजीत सिंह राजा ने किया व नेतृत्व विकास शर्मा, अनिल अग्रवाल, ओंकार सिंह व युधिष्ठिर पंचबया ने किय

Related Articles

Back to top button