FeaturedJamshedpurJharkhand

सांसद ने ई-श्रम पोर्टल पर निबंधन हेतु जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को निबंधन हेतु जागरूक करेगा रथ

जमशेदपुर। केन्द्र एवं राज्य सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ असंगठित क्षेत्र के कामगारों को भी सुलभता से प्राप्त हो इस दिशा में श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्र के कामगारों को ई-श्रम पोर्टल पर निबंधन कराया जा रहा है । ई-श्रम पोर्टल को लेकर असंगठित श्रमिकों में जनजागरूकता आए इस दिशा में माननीय सांसद, जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र श्री विधुत वरण महतो द्वारा आज प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । इस मौके पर उप श्रमायुक्त श्री राजेश प्रसाद, श्रम अधीक्षक श्री रमेश प्रसाद सिंह, अविनाश ठाकुर तथा अन्य कार्यालय कर्मी मौजूद रहे ।

गौरतलब है कि पूर्वी सिंहभूम जिले में 8 लाख ऐसे कामगारों के निबंधन का लक्ष्य है जिसे 31 दिसंबर 2021 तक प्राप्त करना है । असंगठित क्षेत्र के दायरे में र्निमाण मजदूर/प्रवासी मजदूर/घरेलू कामगार/कृषि व पशुपालन कार्यरत मजदूर/स्व-नियोजित कामगार/आशा वर्कर/आंगनवाडी वर्कर/दूध विक्रेता आदि छोटे-छोटे अन्य असंगठित क्षेत्र में कार्यरत मजदूर आते हैं जो पी.एफ./ई.एस.आई के दायरे में नहीं हैं । निबंधन के लिए आधार, बैंक खाता तथा मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी। निबंधन के लिए दो तरीका है – पहला- E-shram पोर्टल के माध्यम से स्वंय निबंधन कर सकते हैं(आधार, मोबाइल नंबर बैंक खाता से लिंक होना चाहिए। दूसरा- प्रज्ञा केंद्र के माध्यम से निबंधन कार्य करा सकते हैं। एक मोबाईल नं. से अधिकत्म तीन सदस्यों का पंजीकरण पोर्टल पर संभव है। इसके माध्यम से सरकार द्वारा 2 लाख रूपए का इंश्योरेंस दिया जाएगा, निबंधन करते ही पहले वर्ष का 12 रूपए का देय शुल्क माफ हो जाएगा। सरकार की योजनाओं का लाभ डीबीटी के माध्यम से इसी निबंधन को ध्यान में रखते हुए दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button