ChaibasaFeatured

सांसद गीता कोड़ा ने लोकसभा में सरना धर्म कोर्ड अगले जनगणना लागु करने की रखी मांग

चाईबासा। सरना धर्म कोड पर सिंहभूम की सांसद गीता कोड़ा ने लोकसभा में सत्र के दौरान केन्द्र सरकार से इसे लागु करने की मांग की है सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि बड़े दुःख के साथ आज संसद से कहना पड़ रहा है कि आदिवासी जो भारत के मूल निवासी है आज उनका अस्तित्व खतरे में है। पहचान,संस्कृति,भाषा खत्म होने के कगार पर है। सरकार इस ओर गंभीर नहीं है, केवल योजना बना लेने से भला नहीं होने वाला। आगे उन्होंने कहा झारखण्ड सरकार ने बीते वर्ष विधानसभा से सर्व सम्मति से सरना धर्म कोड के लिए केन्द्र सरकार को प्रस्ताव भेज दिया है।
सदन से सरकार को याद दिलाना चाहती हूँ कि केन्द्र सरकार अपने आप को आदिवासीयों का हितैशी कहती है तो उनके हित में काम भी करना होगा। आदिवासी खतरे में है , हासा-भाषा की रक्षा करने के लिए आने वाले जनगणना में सरना धर्म कोड को मान्यता दी जाए। तब जाकर आदिवासियों की संस्कृति को बचा पाएंगे ।

Related Articles

Back to top button