तिलक कु वर्मा
चाईबासा : जगन्नाथपुर प्रखंड के मौला नगर में सांसद गीता कोड़ा एवं विधायक सोनाराम सिंकु के प्रयास से 200 केवीए ट्रांसफार्मर आज विद्युत विभाग के द्वारा उपलब्ध करा दिया गया ,ज्ञातव्य हो कि उक्त गांव में ट्रांसफार्मर दो दिनों से जला हुआ था, जिस कारण ग्रामीण काफी परेशान थे बच्चों के पढ़ाई लिखाई सहित , भीषण गर्मी से लोग बेहाल थे जिससे दैनिक कार्यों में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था ,ग्रामीणों के अनुरोध को संज्ञान में लेकर त्वरित कार्रवाई करते हुए , अधीक्षण अभियंता को पत्र प्रेषित कर निर्देश जारी किया गया तदुपरांत ट्रांसफार्मर उपलब्ध हो पाया ,
ट्रांसफार्मर उपलब्ध होने पर ग्रामीणों ने तत्काल मौके पर ही समस्या का समाधान कर ट्रांसफार्मर दिलाने पर प्रसन्नता जताते हुए सांसद गीता कोड़ा एवं विधायक सोनाराम सिंकु के प्रति आभार जताया एवं उक्त कार्य के लिए धन्यवाद दिया ।