सांसद गीता कोड़ा के निर्देश पर गोइलकेरा प्रखण्ड के गम्हरिया पंचायत में एक साथ 25 केवीए कांग्रेस 3 ट्रांसफार्मर बदला गया
चाईबासा। गोइलकेरा प्रखण्ड अध्यक्ष रमेश बहंदा, गम्हारिया पंचायत के मुखिया उदय चेरोवा , एवं मलखेंद्र अंगरिया को क्रमशः गोइलकेरा प्रखंड के पंचायत गम्हरिया के ग्राम रायरोवा ,पराल ,छतोमउली के जले हुए 25 केवीए का एक साथ तीन ट्रांसफार्मर सांसद श्रीमती गीता कोड़ा के निर्देश पर विद्युत विभाग चाईबासा के द्वारा उपलब्ध करा दिया गया,
महीनो पूर्व ट्रांसफार्मर जल गया था जिससे ग्रामीणों को अंधेरे में ही रहना पड़ रहा था, ग्रामीणों ने सांसद गीता कोड़ा को सूचित किया, संज्ञान में लेते हुए आज तत्काल विद्युत विभाग से संपर्क कर ट्रांसफार्मर उपलब्ध करा दिया गया, ग्रामीणों ने सांसद गीता कोड़ा के प्रति आभार जताया एवं प्रसन्नता व्यक्त की ग्रामीणों ने कहा कि यह एक सकारात्मक कदम है, जिससे ग्रामीणों को बेहतर जीवन का अवसर मिलेगा। सांसद गीता कोड़ा की प्रबंधन और सहयोग क्षमताओं के लिए आभारी हैं।