FeaturedJamshedpurJharkhandNational

सांसद गीता कोड़ा के निर्देश पर बदला गया ट्रांसफार्मर

चाईबासा। शुक्रवार को सदर प्रखंड अंतर्गत बरकेला गाँव में ट्रांसफार्मर पिछले दिनों जल गया था। जिसे सांसद गीता कोड़ा के निर्देश पर विद्युत विभाग ने यथाशीघ्र उपलब्ध करा दिया। मुखिया सरस्वती सुंडी एवं कांग्रेस सदर प्रखंड अध्यक्ष दीकु सवैंया के द्वारा संयुक्त रूप से 25 केवीए का ट्रांसफार्मर का उपस्थित ग्रामीणों के समक्ष उद्घाटन किया गया। जिससे पुनः पूर्व की भांति विद्युत आपूर्ति गांव में होने लगी, इससे ग्रामीणों में काफी हर्ष है।ग्रामीणों ने सांसद के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर ग्रामीणों को आश्वस्त किया गया कि उनकी हर छोटी बड़ी समस्या का समाधान संबंधित विभाग से सामंजस्य करके समाधान किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से राजेश दास मंडल अध्यक्ष ,अभिराम लोहार ,डॉक्टर दुम्बी बोयपाई, रामराई बोदरा, मंजूरा बोयपाई, बुधलाल बोयपाई, मोटाय कुंकल, बंधु बोयपाई, सोमा बोयपाई, विनोद सुन्डी, रवि नारायण पान इत्यादि सम्मानित ग्रामीण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button