सांसद गीता कोड़ा की मां स्व कल्पना बिरूली का अंतिम संस्कार झींकपानी प्रखंड क्षेत्र के मौटाबासा में किया गया है
चाईबासा।सांसद गीता कोड़ा की मां स्व कल्पना बिरूली का अंतिम संस्कार झींकपानी प्रखंड क्षेत्र के मौटाबासा में किया गया है. पार्थिव शरीर को समाज के लोगों ने परंपरिक रूप से मुखाग्नि देकर अंतिम संस्कार किया गया. कल्पना की देहांत से क्षेत्र में शोक की लहर है. सांसद गीता कोड़ा व पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने अंतिम संस्कार में गांव पहुंचे और शोक व्यक्त किया. गौरतलब है कि स्व कल्पना बिरूली रांची के रिम्स अस्पताल में मंगलवार को देहांत हो गया था.
जिसका अंतिम संस्कार बुधवार को मौटाबासा में समाजिक रीति-रिवाज से किया गया.
इस अवसर पर
जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु, पूर्व विधायक गुरुचरण नायक, प्रदेश भाजपा – कुलवन्त सिंह बन्टी, संदीप वर्मा
भाजपा – संजय कुमार पाण्डेय, सतीश पुरी, नवीन गुप्ता, भूषण पाट पिंगुवा, अनिल बिरुली, सुमन गागराई, प्रताप कटिहार, लक्ष्मी नारायण भगत, शंभू हाजरा, जीतू गुप्ता, जयकिशन बिरुली, बिपीन पुरती, मालती गिलुवा, गोविंद पाठक, काबु दत्ता, नवीन गुप्ता, आनंद सिंह, मंजीत कोड़ा, जितेन्द्र नाथ ओझा, त्रिशानू राय, राकेश रंजन, राजेश खण्डेलवाल, अशोक दास, तरुण सवैंया, शुरू नंदी, नीला नाग, अनिता सुम्ब्रुई, सुरज निषाद, जिला परिषद सदस्य जयप्रकाश महतो, देवकी कुमारी
मजदूर यूनियन – रमा पान्डेय, भादो टोप्पो, डुचा टोप्पो
शिशु मंदिर प्रचार्य काशीनाथ तिवारी,
छात्र संघ -सुबोध महाकुड
हो समाज – ईपिल सामड, गब्बर सिंह हेम्ब्रम, सुरेन्द्र पुरती, बिरसिंह बिरुली, शेर सिंह बिरुवा
जयशवाल मंच – राजेश जयशवाल
रोटरी क्लब के रवि भूत, अनूप जयसवाल, मुकेश मोदी
– अनंत राम टुड्डू, कामेश्वर प्रसाद , इकबाल अहमद, बुधराम बेसरा, रुईदास चाकी, साथ में कई कांग्रेस के परिचीत शामिल हुए।
जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकू, इपिल सामड, गब्बर हेम्ब्रम, विश्वनाथ तमसोय, हरिश बोदरा, बासुदेव सिंकू, त्रिसंनू राय, पप्पू ओझा, दिकू सवैया,आमोद साव,चंचल यादव,राजु गोप,रूषी नायक, अफताव अलम,लड्डू विश्वकर्मा, बिनोद सिन्हा,विश्वनाथ तामसोय,संजीव सरदार,देवेंद्र कुम्हार,ललित बेहरा, आदि मौजूद थें।