FeaturedJamshedpurJharkhandNational

सांता क्लॉज बने पप्पू सरदार ने बांटे उपहार, दिया स्वच्छता का संदेश

जमशेदपुर। क्रिसमस के शुभ अवसर पर रविवार की देर रात और सोमवार की सुबह सिनेतारिका माधुरी दीक्षित के प्रशंसक शहर के चर्चित पप्पू सरदार ने सांता क्लॉज बनकर शहर का भ्रमण किया और भाईचारा के साथ स्वच्छता का संदेश दिया। इसके लिए पप्पू सरदार ने अपनी स्कूटी को भी काफी आकर्षक ढंग से सजाया था। पप्पू सरदार ने बेल्डीह चर्च, गोलमुरी चर्च, जमशेदपुर अक्षेस कार्यालय के पास, बसंत सिनेमा चौक, साकची गोलचक्कर, पलंग मार्केट मोड़, साकची, गोलमुरी एवं बिष्टुपुर मेन रोड़ में सांता क्लॉज बनकर लोगों के बीच कई प्रकार के उपहार बांटे। सांता क्लॉज के हाथों से उपहार पाकर बच्चों से लेकर बुजूर्ग तक बहुत खुश हुए। सांता क्लॉज बने पप्पू सरदार के एक हाथ में घंटी थी और दूसरे में उपहार से भरे केक, चॉकलेट, मिठाईयां, पेन, पेंसिल, खिलोने वाला थैला। सांता के आगमन के साथ ही जिंगल वेल, जिंगल वेल गीत बजने लगा। सांता क्लॉज नाचते झूमते घंटी बजाते हुए उपहार बांटे जा रहा था। सांता क्लॉज से सभी लोग हाथ मिलाने फोटो खिंचवाने और सेल्फी लेने के लिए बैताब दिखे। सांता क्लॉज बने पप्पू सरदार ने सभी स्थानों पर साफ-सफाई का संदेश दिया। इस दौरान रात में सड़क किनारे खुले में सो रहे लगभग 50 से अघिक गरीबों को कंबल देकर इस कड़ाके की ठंड से बचाने एवं गरीबों के चेहरे पर मुस्कुराहट लाने का प्रयास भी किया। इस संबंध में पप्पू सरदार ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि गरीब और मजबूर लोगों की सेवा ही मेरी जिंदगी का मकसद है। उनके चेहरे पर मुस्कुराहट लाने के लिए मेरे द्वारा यह प्रयास किया जा रहा है ताकि सर्द भरी रात में ठंड से ठिठुर रहे लोगों को राहत दी जा सके। वहीं शांता क्लोज बन कर क्रिसमस के अवसर पर लोगों के बीच में मिठाईयां एवं अन्य सामग्री का वितरण कर खुशियां बाटी जा रही है जहां लोगों का सोच से अधिक प्यार हमें प्राप्त हो रहा है।

Related Articles

Back to top button