FeaturedJamshedpurJharkhand

जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय व्यवसायी देबू अग्रवाल के कांड्रा स्थित आवास पहुँचे, परिजनों से मिलकर लापता पुत्र की जानकारी ली, प्रशासन से वार्ता कर खोजबीन अभियान मे तेजी लाने की बात कही

मनप्रीत कौर
कांड्रा;विगत 23 सितम्बर से कांड्रा के व्यवसायी देबू अग्रवाल का 29 वर्षीय पुत्र लापता है, वह दांत चिकित्सक के यहां जाने की बात कह कर घर से निकले थे । सन्ध्या तक घर वापस नही आने पर घर वालों ने मोबाइल पर सम्पर्क करना चाहा तो मोबाइल स्वीच ऑफ था। अपने जान पहचान वालों एवं उसके दोस्तों के यहां खोज बीन करने पर भी उसका कोई पता नहीं चला। इसकी शिकायत परिवार वालों ने कांड्रा थाने में की एवं वरीय पुलिस अधिकारियों से भी निरन्तर लापता मनीष की खोज हेतु गुहार लगाते रहे। इसके बावजूद अभी तक मनीष का पता लगाने में पुलिस असफल रही है। शुक्रवार को जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय मनीष अग्रवाल के कांड्रा स्थित आवास पर पहुँचे और परिजनों से भेंट की । श्री राय ने मनीष के परिवारवालों से पुरे घटनाक्रम की जानकारी हासिल की और मनीष क सभी पहलुओं से अवगत हुए । परिवारवालों ने बताया की मनीष अग्रवाल कि किसी से कोई दुशमनी नहीं थी और ना ही किसी तरह की पारिवारिक परेशानी थी, वे डाक्टर से जाँच कराने की बात कहकर घर से निकले थे तब से लेकर आज तक उनकी कोई खबर किसी को नहीं मिली, कांड्रा प्रशासन के जाँच में कोई सुराग हाथ नहीं लगा। श्री राय ने सरायकेला एसपी से बात कर अभी तक की जाँच की उद्दतन स्तिथि की जानकारी प्राप्त की और सर्च अभियान में तेजी लाने के लिए दिशानिर्देश दिये. श्री राय ने परिजनों का ढांढस बंधाया और हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया । इस दौरान भाजमो केंद्रीय कोषाध्यक्ष अशोक गोयल, सरायकेला खरसावाँ जिला अध्यक्ष बुलेट नारायण सिंह, जमशेदपुर महानगर प्रवक्ता आकाश शाह एवं अन्य उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button