ससुराल वालों के खिलाफ मार पीट की शिकायत को लेकर महिला पहुँची एस.एस.पी कार्यालय।जमशेदपुर
गोविंदपुर थाना अंतर्गत रेलवे कॉलोनी दुर्गा नगर छोटा गोविंदपुर की रहने वाली सीमा कुमारी ने अपने ससुराल वालों पर मारपीट का आरोप लगाया उसने कहा कि विगत 7 वर्ष पूर्व मेरी शादी हुई थी
तब से लेकर आज तक किसी न किसी पर ससुराल वाले मार पीट करते है और उन्होंने अपने नंदोई पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने जबरन उनके साथ शारीरिक संबंध बनाए जब इसकी जानकारी उसने अपने ससुर को दी तो उसके ससुर ने उससे कहा कि इस घर पर रहना है तो मेरे दामाद को खुश रखना होगा महिला का एक छोटा बच्चा भी है महिला के पिता की मृत्यु इसी वर्ष अप्रैल में हो गयी है महिला का माइक बक्सर बताया जा रहा है महिला ने अपने ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए साँस-कौशल्या देवी,ससुर-सुधीर सिंह, देवर-कुणाल सिंह,नन्द-अनामिका,निहारिका, और नंदोई-बीरेंद्र और अमरेश को आरोपी बनाया है महिला ने शिकायत में ये भी लिखा कि अगर ये बात वह किसी को बताएगी तो उसे जान से मार देने की धमकी दी जा रही हैं। जब गोविंदपुर थाना में इस बात को लेकर गए तब थाना ने कोई कार्यवाही नही की उल्टा मुझपर ही आरोप लगाने लगे। इसीलिए आज न्याय के लिए एस. एस. पी के पास आये है।