सवा दो करोड़ के अफीम और हेरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
चतरा पुलिस ने क़रीब 45 किलो अफीम और 25 ग्राम हेरोइन के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर का नाम जितेंद दांगी और ललन कुमार है जो गिधौर थाना क्षेत्र का रहने वाले हैं। एसपी विकास पांडेय ने बताया कि लोक सभा चुनाव को देखते हुए सिमरिया एसडीपीओ अजय केशरी के नेतृत्व में बलबल नदी के समीप बनाये गए एन्टी क्राईम चेकनाका पर चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान ललन दांगी नामक एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़कर पूछताछ किया गया, उसी के निशानदेही पर गिधौर के राजेंद्र दांगी के घर से 45 किलो अफीम और 25 ग्राम हेरोईन बरामद किया गया। एसपी ने बताया कि बरामद अफीम की कीमत करीब सवा दो करोड़ है जबकि हेरोइन की कीमत 5 लाख है। गिरफ्तार तस्करों के पास से पुलिस ने एक आल्टो कार और एक स्कूटी जब्त किया गया है। गिरफ्तार तस्करों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है।
विकास पांडेय एसपी चतरा।