सवर्ण रोजगार एप का लोकार्पण समारोह आज प्रेस क्लब लखनऊ में, जमशेदपुर से डीडी त्रिपाठी और वीरेंद्र सिंह लेंगे भाग
इजाज अहमद
जमशेदपुर। दिनांक 20 अक्टूबर लखनऊ के प्रेस क्लब में आज सवर्ण रोजगार एप का लोकार्पण समारोह किया जा रहा है इस कार्यक्रम को इंडिया अमेरिका चैंबर ऑफ कॉमर्स के साथ संयुक्त रूप से किया जा रहा है इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री एस के द्विवेदी, सवर्ण आर्मी चीफ श्री सर्वेश पांडेय एवम श्री राजेश अग्रवाल अति विशिष्ट अतिथि के रूप में उनके साथ सवर्ण महासंघ फाउंडेशन के संस्थापक श्री गजेन्द्र त्रिपाठी, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश सिंह, अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर दिनेश पुरोहित, राष्ट्रीय महामंत्री श्री डी डी त्रिपाठी, प्रदेश अध्यक्ष झारखण्ड श्री बीरेंद्र सिंह, प्रदेश के सभी सम्मानित पदाधिकारी, सदस्य के साथ राष्ट्रीय संयोजक श्री विनोद तायल, मुख्य सलाहकार डॉक्टर तोषेंद्र द्विवेदी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री सुखदेव अवस्थी, श्री आशुतोष सिंह, राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख श्री शाश्वत तिवारी, यूपी प्रदेश अध्यक्ष श्री ए श्री अवनीश पाठक, झारखण्ड प्रदेश के श्री चन्द्र प्रकाश शुक्ला, श्री संवर लाल शर्मा, श्री रवि शंकर तिवारी, एवं कार्यक्रम में यूपी के सभी सम्मानित पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम में रोजगार के अवसरों को बढ़ाना, शिक्षा जगत में सुधार लाने के साथ सवर्ण समाज को राजनैतिक रूप से पार्टीगत हिस्सेदारी, राष्ट्रीय स्तर पर सवर्ण आयोग का गठन और समाज में आरक्षण रूपी अभिशाप से मुक्ति के लिए सरकार और प्रदेश की सरकारें अपने सभी नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास करें।