सलाई गांव में पीसीसी सड़क निर्माण में ग्रामीणों ने लगाया अनियमितता का आरोप
जमशेदपुर । गंगदा पंचायत के सलाई गांव में विधायक योजना (2021-22) मद से निर्माणाधीन लगभग 600 फीट पीसीसी सड़क में भारी अनियमितता बरते जाने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। ग्रामीणों ने कहा कि यह पीसीसी सड़क का निर्माण अत्यन्त जरूरी है। लेकिन गुणवतापूर्ण कार्य नहीं होने से सड़क के जल्द टूटने की संभावना है। ग्रामीणों ने बताया की सड़क की मोटाई 8 फीट के जगह 4-5 फीट हीं ढ़लाई किया जा रहा है। इस कार्य में प्राक्कलन अनुसार गिट्टी, बालू, सिमेंट का मिश्रण भी नहीं किया जा रहा है। कार्य में लगे मजदूरों को सरकार द्वारा निर्धारित मजदूरी से कम मजदूरी दिया जा रहा है। इसके अलावे कार्य में कुछ बाल मजदूरों को भी लगाया गया है। ग्रामीणों ने कहा कि कार्य संबंधित जो बोर्ड लगाया गया है उसमें सड़क की मोटाई व चौडा़ई, प्राक्कलन राशि व न्यूनतम मजदूरी, कार्य के प्रारम्भ व समाप्ति संबंधित कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है। घटिया निर्माण की शिकायत करने कर कार्य कराने वाले ठेकेदार ग्रामीण को हीं धमकाते हैं।