FeaturedJamshedpur

पांच राज्यों के चुनावों में भाजपा की सथिति बयां करता बजट – जुमलों से भरा : शैलेश पांडेय

जमशेदपुर। केन्द्र सरकार की वित्त मंत्री निरमला सितारमन द्वारा प्रस्तुत किए गए बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए झारखंड परदेश कामगार एवं करमचारी कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष शैलेश पांडेय ने कहा कि केन्द्र सरकार पांच राज्यों में हो रहे चुनावों को देखते हुए चुनावी बजट पेश किया है, जो कि जुमला जयादा परतित हो रहा है। जिस परकार 2014 आम चुनाव से पूर्व परधानमंत्री मोदी ने 2 करोड़ रोजगार प्रतिवर्ष युवाओ को देने का वचन दिया था उस अनुसार आज 7 वर्ष में देश के परतेक घर का युवा रोजगार में होता पर सथित ठीक उलट है । प्रधानमंत्री युवाओं को जाति धर्म, मंदिर – मस्जिद में उलझा कर सवयं की सवार्थसिदधि कर रहे हैं. बजट में 60 लाख युवाओ को परतेक वर्ष रोजगार देने की बात की गई है। परंतु वासतविकता है की पिछले दो वर्षों में 4.68 करोड़ लोग बेरोजगार हुए हैं और 1.46 करोड़ ने सथाई नौकरी गवाई है जिसकी जवाबदेही केन्द्र सरकार की है, युवाओं को ऐसे लुभावने सपने दिखा कर केन्द्र सरकार उनसे घिनौना मजाक कर रहीं हैं, जो सरकार सवयं अपनी विरासत बेचने को आतुर हो वह अपने युवाओ के परति कभी वफादार नहीं हो सकती. ठीक उसी परकार किसानों की एम एस पी व लघु उद्योगों को 8 लाख का पैकेज भाजपा सरकार के लिए यूपी समेत पांच राज्यों में चुनाव फतेह करने का मात्र चुनावी जुमला है. अगर सरकार थोड़ी भी अपने किसानों के परति सवेदनशील रहती तो किसान आंदोलन के दौरन 596 किसानों की लाशें ना बिछी होती. उनहोंने कहा कि युवाओ , किसानों, मजदूरों एवं आम जनता को एक मंच पर आकर अपने अधिकार की लड़ाई लड़ने का वकत आ गया है नहीं तो वह दिन दूर नहीं की अमबानी – अदानी के हाथो परधानमंत्री देश बेच देगे।

Related Articles

Back to top button