सर्वसम्मति से सीपी समिति के अध्यक्ष निर्वाचित हुए दिनेश कुमार, महासचिव के रूप में परमानंद कौशल को मिली जिम्मेदारी
गोलमुरी अंतर्गत गाढ़ाबासा स्थित सीपी समिति स्कूल की संचालक संस्था सीपी समिति की कमिटी के नये सिरे से चुनाव और पुनर्गठन हुआ। इस निमित्त विद्यालय सभागार में खेमलाल चौधरी की अध्यक्षता में आम सभा की बैठक हुई। आमसभा ने चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में ललित कुमार चौधरी को नामित किया जिनकी देखरेख में आमसभा की कार्यवाही सम्पन्न हुई। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने अध्यक्ष के लिए दिनेश कुमार का नाम प्रस्तावित किया जिस पर आम सहमति बन गई और आमसभा के सदस्यों ने पूरी कमिटी की जिम्मेवारी भी अपने नए अध्यक्ष दिनेश कुमार के ऊपर छोड़ा, दिनेश कुमार ने नई कमिटी की घोषणा की।
सी पी समिति प्रबंधन समिति :-
मुख्यसंरक्षक- रघुवर दास (पूर्व मुख्यमंत्री)
संरक्षक- खेमलाल चौधरी, विश्वनाथ कौशल
सलाहकार सदस्य- बहार लाल साहू, मनीलाल साहू, रामप्रकाश साहू, लखनलाल साहू, रविशंकर दुबे, ललित कुमार चौधरी, तुलसी निषाद, गोविंद सिन्हा, जीवन लाल साहू
अध्यक्ष- दिनेश कुमार
उपाध्यक्ष- रामनरेश साहू, जगदेव साहू, मोहन कुमार, सालिक दास देवांगन, देवनारायण साहू
महासचिव- परमानन्द कौशल
सचिव- मोहन कुमार साहू
विद्यालय सचिव- बिरेन्द्र कुमार
सह सचिव- चंद्रिका निषाद, रेमन कुमार, उत्तम कुमार चौधरी, ओमप्रकाश साहू
कोषाध्यक्ष- संतोष कुमार
अंकेक्षक- राकेश साहू
कार्यकारिणी सदस्य- अशोक सिंह, चंदनदास मानिकपुरी, रूपचंद देवांगन, कामेश्वर साहू, गिरधारी साहू, शिवकुमार सिन्हा, त्रिवेणी कुमार, लालूराम साहू, बिरेन्द्र दास, आकाश साहू, भरत लाल, दिनेश कुमार सोनू, छगनलाल साहू, धनेश्वर प्रसाद, टीकाराम साहू, बृज लाल, हरिनारायण साहू, जेशपलाल देवांगन, जगत नारायण प्रसाद, धर्मेंद्र साहू, नारयण सिरदार, खेमलाल साहू।