*सर्वपल्ली राधाकृष्णन और मदर टेरेसा को कांग्रेसियों ने किया याद
चाईबासा : कांग्रेस भवन , चाईबासा में गुरुवार को सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती और मदर टेरेसा की पुण्यतिथि मनाई गई । कांग्रेसियों ने एक स्वर में कहा कि डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन भारत के प्रथम उप राष्ट्रपति और द्वितीय राष्ट्रपति रहे। वे भारतीय संस्कृति के संवाहक, प्रख्यात शिक्षाविद्, महान दार्शनिक और एक आस्थावान विचारक थे। उनके इन्हीं गुणों के कारण भारत सरकार ने उन्हें सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से अलंकृत किया था। उनका जन्मदिन पांच सितंबर भारत में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। आगे कांग्रेसियों ने कहा कि मदर टेरेसा ने कोलकाता में मिशनरीज ऑफ चैरिटी की स्थापना की कई सालों तक गरीब, बीमार, अनाथ और मरते हुए लोगों की इन्होंने मदद की और साथ ही मिशनरीज ऑफ चैरिटी के प्रसार का भी मार्ग प्रशस्त किया। वे गरीबों और असहायों के लिए अपने मानवीय कार्यों के लिए प्रसिद्द हो गई । माल्कोम मुगेरिज के कई वृत्तचित्र और पुस्तक जैसे समथिंग ब्यूटीफुल फॉर गॉड में इसका उल्लेख किया गया। इन्हें नोबेल शांति पुरस्कार और भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न प्रदान किया गया।
इस अवसर पर सेवादल मुख्य संगठक लक्ष्मण हासदा , जिला बीस सूत्री सदस्य त्रिशानु राय , जिला महासचिव कैरा बिरुवा , सचिव जानवी कुदादा , प्रवक्ता जगदीश सुंडी , प्रखंड अध्यक्ष दिकु सावैयां , विजय सिंह तुबिद , नंद गोपाल दास ,
विक्रमादित्य सुंडी , सुशील कुमार दास आदि उपस्थित थे।