FeaturedJamshedpurJharkhand
		
	
	
सर्वदलीय जन एकता मंच के बैनर तले शहर मे व्याप्त विभिन्न जन समस्याओं को लेकर उपायुक्त को एक मांग पत्र सौंपा

जमशेदपुर मे सर्वदलीय जन एकता मंच के बैनर तले शहर मे व्याप्त विभिन्न जन समस्याओं को लेकर जिले के उपायुक्त को एक मांग पत्र सौंपा, मंच के संरक्षक संजीव आचर्य ने बताया की मेरिन ड्राइव इलाके मे जो डंपिंग यार्ड है वहां कचरा निष्पादन के लिए मशीन लगाई गई थी जो कचरे मे दब चूका है ऐसे मे कचरों का निष्पादन बाधित हो रहा है और गन्दगी का अम्बार लग रहा है, साथ ही कदमा इलाके मे वर्षो पूर्व से इस्तेमाल आ रहे के. डी. फ्लैट के रास्ते को बंद कर दिया गया है, जिससे आम जन मानस त्रस्त है, इन दोनों ही समस्याओं का निदान जल्द से जल्द किये जाने की मांग मंच के द्वारा उठाया गया है.
				
