Uncategorized

सरायकेला में आदिवासी युवती की निर्मम हत्या मामले में पुलिस का चौंकाने वाला खुलासा

बगैर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बोले एसपी नहीं हुई थी युवती के साथ गैंगरेप, प्रेमी ने किया था शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास, विरोध करने पर प्रेमी ने कर डाली थी प्रेमिका की हत्या

मामले को लेकर परिजनों ने काटा बवाल, पिछले दरवाजे से पुलिस ने आरोपी को भेजा सलाखों के पीछे


सरायकेला : खरसावां जिला के सरायकेला थाना अंतर्गत शासन गांव के समीप खरकाई नदी के किनारे बीते 28 नवंबर की सुबह क्षत- विक्षत अवस्था में मिले आरआईटी थाना अंतर्गत सीतारामपुर की आदिवासी युवती संजना हांसदा की मौत मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने मंगलवार को मामले का खुलासा करते हुए युवती के साथ गैंगरेप से इंकार किया है. हालांकि अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने नहीं आया हैं. एसपी ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है. प्रेमी रोहित मुर्मू को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि प्रेमी के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर उन्होंने बताया कि युवती के साथ वह शारीरिक संबंध बनाना चाहता था, मगर युवती ने इससे इंकार कर दिया जिससे आवेश में आकर उसने पत्थर से कूचकर युवती की हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि कांड के उद्भेदन को लेकर एक एसआईटी का गठन किया गया था. टीम ने तकनीकी और मानवीय साक्ष्यों के आधार पर इस मामले का उद्भेदन किया है. बता दें कि घटनास्थल से शराब की बोतलें, तीन चार खाली प्लेट और शक्तिवर्धक दवाइयां मिले थे, मगर पुलिस ने अपने प्रेस रिलीज में इसका जिक्र नहीं किया है. पुलिस के अनुसार घटना स्थल से मृतका का एक जोड़ी चप्पल, घटना में प्रयुक्त खून लगा सीमेंट का पिलर, मृतका का मोबाइल और आधा बचा हुआ थम्सअप बरामद किया गया है. जो कहीं न कहीं पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं. इधर पुलिस की कार्रवाई पर सवालिया निशान उठाते हुए भाजपा नेता रमेश हांसदस के नेतृत्व में परिजनों के साथ ग्रामीणों ने मंगलवार को सरायकेला- टाटा मार्ग को करीब डेढ़ घंटे तक जाम कर दिया. बाद में एसपी के आश्वासन के बाद परिजनों ने जाम हटा लिया. मालूम हो कि घटना के चार दिन बाद युवती की शिनाख्त हुई. उसके बाद परिजनों ने युवती के कथित प्रेमी पर अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर हत्या का आरोप लगाया था. परिजनों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने गिरफ्त में आए युवती के कथित प्रेमी को पिछले दरवाजे से न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. हालांकि एसपी ने परिजनों को भरोसा दिलाया है कि अभी जांच जारी है. युवक को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि इस मामले में और कितने लोग थे. युवती के साथ गैंगरेप हुआ है या नहीं. कुल मिलाकर कहे तो इस मामले में कहीं ना कहीं पुलिस की कार्यशैली कटघरे में है.

– मुकेश कुमार लुणायत (एसपी- सरायकेला- खरसावां)

Related Articles

Back to top button