FeaturedJamshedpurJharkhand

सरायकेला थाना के पास मोबाइल दुकान से लगभग 50 लाख की चोरी

सरायकेला। खरसावां जिला पुलिस को एक हफ्ते के भीतर चोरों ने दूसरी सलामी दी है। आपको बता दे कि ठीक एक हफ्ता पहले बीते शनिवार की रात चोरों ने आरआईटी थाना अंतर्गत अर्थ एंक्लेव में छः घरों का ताला तोड़कर एक करोड़ से भी अधिक के नगदी और जेवरात की चोरी की थी जिसका पुलिस अब तक सुराग नहीं लगा पाई है। इसी बीच बीती रात सरायकेला थाना से 200 मीटर की दूरी पर स्थित गैरेज चौक स्थित डे इलेक्ट्रॉनिक्स एंड फर्नीचर दुकान से 40 से 50 लाख रुपए के आसपास के मोबाइल उड़ा लिए हैं। यहां भी पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। बताया जा रहा है कि दो की संख्या में चोरों ने दुकान के पिछले दरवाजे से अंदर प्रवेश किया और दुकान में रखे 40 से 50 लाख रुपए के मोबाइल ले उड़े। सुबह 9:00 के आसपास दुकान के मालिक शुभम डे जब दुकान खोलने पहुंचे तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना सरायकेला थाना पुलिस को दी। सूचना के 1 घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची जिससे लोगों में जिला पुलिस प्रति नाराजगी देखी जा रही है। बता दे कि इन दिनों जिले में चोरों का आतंक सर चढ़कर बोल रहा है। बीते एक हफ्ते के भीतर दूसरी बड़ी चोरी की घटना ने पुलिस की कार्यशैली को कटघरे में खड़ा कर दिया है. वैसे देखना यह दिलचस्प होगा कि एक हफ्ते के भीतर हुए दो- दो चोरी की बड़ी घटनाओं का पुलिस कब तक खुलासा करती है। फिलहाल सरायकेला पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Related Articles

Back to top button