FeaturedJamshedpurJharkhandNational

सरायकेला ट्रैफिक पुलिस ने चलाया अभियान, सड़क किनारे अवैध रूप से खड़े-खड़े बहनों से काटा गया चालान

आदित्यपुर ब्रिज पर अवैध रूप से लगे दर्जनों ठेला को किया गया जप्त

सरायकेला की सड़कों पर हर दिन हो रहे सड़क हादसों के बाद किरकिरी झेल रहे ट्रैफिक पुलिस ने शुक्रवार से सख्ती बढ़ा दी है, जहां ट्रैफिक प्रभारी राजेश कुमार सिंह के निर्देश पर आदित्यपुर से लेकर कांड्रा स्थित आधुनिक पॉवर प्लांट तक अभियान चलाया गया। इस दौरान सड़कों के किनारे अवैध रूप से खड़े वाहनों का ऑनलाइन- ऑफलाइन चालान काटा गया। साथ ही खरकाई पुल पर अवैध रूप से ठेला लगाकर फल बेच रहे दुकानदारों के ठेलों को जब्त किया गया। ट्रैफिक प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि बार- बार चेतावनी देने के बाद भी भारी वाहन चालक और फल विक्रेताओं द्वारा जहां- तहां पार्किंग कर दिया जाता है जिससे आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही है। वहीं ठेला चालकों की वजह से हर वक्त सड़क जाम की स्थिति बनी रहती है। इसको देखते हुए शुक्रवार से यह कार्रवाई शुरू की गई है जो आगे भी जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि यदि बार- बार ऐसा करते पकड़े गए तो इनका चालान भी काटा जाएगा। उन्होंने बताया कि अब नियमित रूप से सड़कों पर हो रहे जाम के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इधर ट्रैफिक पुलिस की इस कार्रवाई के बाद ठेला चालकों में हड़कंप मच गया है।

Related Articles

Back to top button