FeaturedJamshedpurJharkhandNational

सरायकेला खरसावां ग्राम जुरीटाॅड के अमित मार्डी लापता

सराईकेला। सरायकेला खरसावां जिले के ग्राम जुरीटाॅड़ पोस्ट सिन्दरी थाना सरायकेला के निवासी अमित मार्डी उम्र 14 वर्ष रंग सांवला ड्रेस आसमानी शर्ट पैंट हाप , ऊंचाई 5 फीट 3 इंच , दिनांक 27 जून 2024 सुबह 8:00 बजे ब्लू लेडिस साइकिल लेकर खेलने निकला । लेकिन अभी तक घर वापस नहीं आया। ठीक से बात नहीं कर सकता मानसिक स्थिति सही नहीं है। हमेशा चुपचाप रहता है। पिता सोहराय मार्डी ने कहा कि अपने रिश्तेदार सगे संबंधी समेत अन्य सभी जगह में काफी खोजबीन किये , लेकिन कहीं से भी कोई पता नहीं चला। अगर आप लोगों को इसके बारे जानकारी मिलने पर मोबाइल नंबर 896 92869 80 एवं 9798172221 पर सूचना दे।

Related Articles

Back to top button